Last Updated on July 24, 2025 14:58, PM by
Experts Guide : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि बाजार अपने हिसाब से चलता है और अपने हिसाब से ही स्थितियों को समझता है। कोफोर्ज की मैनेजमेंट कमेंट्री काफी पॉजिटिव रहने के बावजूद आज ये शेयर टूटा है। कंपनी के मैनेजमेंट का रुख बहुत ही साफ है, ये बहुत ज्यादा होप नहीं बिल्ट कर रही है। कंपनी की मैनेजमेंट कमेंटरी में बाजार को कुछ चटपटा नहीं मिला है। लेकिन कोफोर्ज में रिकवरी की मजबूत गुंजाइश है। वास्तविकता यह है कि कोफोर्ज की कमेंट्री अभी तक आई आईटी कंपनियों कि कमेंट्री में सबसे बेहतर रही है।
प्रकाश दीवान ने आगे कहा कि इस तिमाही में IT के लिए कोई गुड न्यूज नहीं है। दूसरी छमाही से ही ग्रोथ सुधरने की उम्मीद है। उनका यह भी मानना है कि मिड साइज IT में रिकवरी पहले आएगी। सितंबर तिमाही के नतीजे देखने के बाद ही आईटी में कोई दांव लगाने की सलाह होगी।
आटो शेयरों पर बात करते हुए प्रकाश दीवान ने कहा कि फेस्टिव सीजन तक ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों की मांग में सुधार आने की उम्मीद है। इस बार एग्री उत्पादन के साथ बेहतर रियलाइजेशन संभव है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सोचें तो फेस्टिव सीजन के बाद ऑटो और OEM में तेजी संभव नजर आ रही है।
उनका मानना है कि बॉस और गैब्रियल जैसे ऑटो एंसीलरी शेयरों में इस समय ज्यादा संभावनाएं दिख रही हैं। इस कंपनियों के सनरूफ और एबीएस सिस्टम की बढ़ती मांग का फायदा मिलेगा। पहले आपको ऑटो एंसिलरी में एक चाल दिखेगी और उसके बाद ऑटो OEM भी तेजी पकड़ते नजर आएंगे। ये तेजी फेस्टिव सीजन के बाद शुरू होगी।
प्रकाश दीवान का कहना है कि रियल्टी शेयरों से फिलहाल दूर रहने की सलाह है। एंड यूजर्स की तरफ से आ रही मांग कमजोर है। ऐसे में अच्छे लोकशन और मजबूत बैलेंस शीट वाले रियल्टी शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी।
इस अर्निंग सीजन के स्टॉक ऑफ द सीजन इटरनल पर अपनी राय देते हुए प्रकाश ने कहा कि एक वैल्यू इन्वेस्टर के नजरिए से अभी इस स्टॉक में कोई वैल्यू नहीं नजर आती। 3 लाख करोड़ रुपए से ऊपर के मार्केट कैप पर सिर्फ 370 करोड़ रुपए का एबिटडा समझ से परे की बात है। अभी यह स्टॉक बहुत महंगा दिख रहा है।