Markets

DAM Capital Shares: लगातार दूसरी तिमाही घटा कंपनी का रेवेन्यू, शेयर धड़ाम, 9% टूटा भाव

DAM Capital Shares: लगातार दूसरी तिमाही घटा कंपनी का रेवेन्यू, शेयर धड़ाम, 9% टूटा भाव

Last Updated on July 24, 2025 13:07, PM by

DAM Capital Shares: डीएएम कैपिटल के शेयरों में आज 24 जुलाई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है। । हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद शेयर में कुछ रिकवरी भी देखी गई। DAM कैपिटल ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.7% घटकर 30.85 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 36.6 करोड़ रुपये था। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट देखी गई है।

मुनाफे और मार्जिन में भारी गिरावट

कंपनी के शुद्ध मुनाफा में तो इससे भी बड़ी गिरावट आई। जून तिमाही के दौरान मुनाफा घटकर 23 लाख रुपये पर आ गया, जो पिछले साल 8.5 करोड़ रुपये रहा था। इससे भी निवशकों के बीच चिंता बढ़ी है। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 36.03% था, जो इस बार घटकर सिर्फ 19.55% पर आ गया है। यह कई तिमाहियों में सबसे कमजोर मार्जिन है।

DAM कैपिटल ने बताया कि स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस से रेवेन्यू में 3.4% की मामूली बढ़त देखने को मिली, जो 18.04 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से होने वाले रेवेन्यू में 41.5% की बड़ी गिरावट आई, जो अब सिर्फ 9.1 करोड़ रुपये रह गया है।

मैनेजमेंट ने बताई गिरावट की वजह

कंपनी ने नतीजों के बाद आयोजित एक अर्निंग्स कॉल में बताया कि वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत सतर्कता के साथ हुई है। मैनेजमेंट के मुताबिक, भूराजनीतिक तनाव और अनिश्चितताओं के चलते ट्रांजैक्शन टाइमलाइन पर असर पड़ा, जिससे जून तिमाही में प्रदर्शन कमजोर रहा।

इंस्टिट्यूशनल इक्विटी वॉल्यूम भी कमजोर बाजार स्थितियों की वजह से प्रभावित हुआ है। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि अब प्राइमरी मार्केट में सुधार दिख रहा है और IPO से जुड़ी गतिविधियों के फिर से बढ़ने का अनुमान है।

भविष्य को लेकर क्या है योजना?

DAM Capital ने कहा कि उसके पास 27 IPO मंडेट्स और कई QIP डील्स की मजबूत पाइपलाइन है, जो आने वाली तिमाहियों में बेहतर एक्सिक्यूशन में मदद कर सकते हैं। बशर्ते कि बाजार की स्थिति अनुकूल रहे।

शेयर का प्रदर्शन

सुबह 11.30 बजे के करीब DAM कैपिटल का शेयर थोड़ी रिकवरीके बाद 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 236.6 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि यह शेयर अब भी अपने 283 रुपये के IPO प्राइस से करीब 16% नीचे है। कंपनी का शेयर लिस्टिंग के बाद 452 रुपये के उच्चतम स्तर तक गया और तब से अब तक इसका भाव लगभग आधा हो चुका है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top