Last Updated on July 24, 2025 9:43, AM by
Stocks to Focus: बाजार खुलने से पहले वाटर मैनेजमेंट एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट की दिग्गज कंपनी वाटेक वाबाग को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे किंगडम ऑफ सऊदी अरबिया से 2332 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. बाजार खुलने पर इस खबर का असर स्टॉक पर दिख सकता है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 9% की तेजी आई है और यह अभी 1592 रुपए (VA Tech Wabag Share Price) पर है. इस कंपनी का मार्केट कैप 990 करोड़ रुपए है.
