Uncategorized

Zensar Technologies Q1 Results: मुनाफा 15% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; AI से जुड़ी डील ने बढ़ाई रफ्तार

Zensar Technologies Q1 Results:  मुनाफा 15% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; AI से जुड़ी डील ने बढ़ाई रफ्तार

Zensar Technologies Q1 Results: आईटी सर्विसेज कंपनी Zensar Technologies Ltd ने मंगलवार, 22 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.3% बढ़कर ₹182 करोड़ रहा, जबकि पिछली साल की इसी तिमाही में यह ₹157.9 करोड़ था।

ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कैसी रही?

जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 7.5% बढ़कर ₹1,385 करोड़ पहुंच गई। यह एक साल पहले ₹1,288.1 करोड़ थी। डॉलर में कंपनी की आमदनी $162 मिलियन रही। यह रिपोर्टेड करंसी में 4.9% और कॉन्स्टैंट करंसी में 3.8% की सालाना ग्रोथ है।

तिमाही आधार पर रिपोर्टेड करंसी में रेवेन्यू 3.3% और कॉन्स्टैंट करंसी में 1.9% बढ़ा। इस दौरान ग्रॉस मार्जिन 30.5% रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 20 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार है।

अमेरिका-यूरोप में प्रदर्शन

अमेरिका में सालाना और तिमाही दोनों आधारों पर 4.3% की ग्रोथ दर्ज की गई। यूरोप में तिमाही आधार पर 5.8% की गिरावट रही, लेकिन सालाना आधार पर 3.8% की ग्रोथ देखने को मिली। अफ्रीका में तिमाही आधार पर 1.5% और सालाना 0.6% की मामूली वृद्धि हुई।

वर्टिकल वाइज एनालिसिस

बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज में तिमाही आधार पर 2.9% और सालाना आधार पर 8.2% की ग्रोथ रही। टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी सेगमेंट में तिमाही आधार पर 5.5% की बढ़त रही। लेकिन सालाना आधार पर 5.6% की गिरावट दर्ज हुई। मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर सर्विसेज में तिमाही आधार पर 4.1% की गिरावट। वहीं, सालाना 1.1% की ग्रोथ रही। हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज सेगमेंट में तिमाही आधार पर 5.2% और सालाना 16.5% की मजबूत बढ़त हुई।

AI बेस्ड डील से ग्रोथ

CEO और MD मनीष टंडन ने कहा, “AI आधारित डील्स और सॉल्यूशन डिलीवरी के चलते हमने इस तिमाही में स्थिर ग्रोथ हासिल की है। हमारी दो सालों में सबसे कम एट्रिशन रेट और अपस्किलिंग की रणनीति का अच्छा नतीजा मिला है।”

CFO पुलकित भंडारी ने बताया, “तिमाही में हमारी आय $162 मिलियन रही, जिसमें 1.9% की कॉन्स्टैंट करंसी ग्रोथ है। EBITDA मार्जिन 15.2% और PAT मार्जिन 13.1% रहा। हमने इस तिमाही में $172 मिलियन के ऑर्डर बुक किए, जो सालाना आधार पर 11.7% ज्यादा है। कंपनी के पास $315.7 मिलियन की मजबूत नकद और निवेशित पूंजी है।”

शेयरों का हाल

Q1FY26 के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी हुए। इससे पहले Zensar Technologies के शेयर BSE पर ₹33.55 या 3.97% गिरकर ₹811.40 पर बंद हुए। इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक में 8.43% की तेजी आई है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top