Last Updated on July 23, 2025 6:11, AM by Pawan
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर मंगलवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 13.53 अंक टूटकर 82,186.81 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 29.80 अंक टूटकर 25,060.90 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Eternal, India Cements, Orient Refractories, Swiggy, Emcure Pharmaceuticals, Gujarat Mineral Development और NLC India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने 360 One Wam,Zee Entertainment, Aarti Industries, Raymond Lifestyle, Zensar Tech, Trident Ltd और Au Small Finance Bank के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है