Uncategorized

एक तो स्मॉलकैप शेयर, ऊपर से मल्टी-बैगर रिटर्न… अब ऑर्डर के दम पर इस स्टॉक ने भरी रफ्तार

एक तो स्मॉलकैप शेयर, ऊपर से मल्टी-बैगर रिटर्न… अब ऑर्डर के दम पर इस स्टॉक ने भरी रफ्तार

 

Surya Roshni Share Price: शेयर बाजार में बुधवार को पूरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली. आज कई दिनों बाद वैल्यू बाइंग दिखी और बेंचमार्क इंडेक्स शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए. इस बीच खबरों और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के चलते बाजार में कई शेयरों में अच्छी तेजी दिखी. ऑर्डर के दम पर ऐसी ही एक स्मॉलकैप कंपनी फोकस में रही.

दरअसल, Surya Roshni Ltd, जो एक जानी-मानी स्मॉलकैप कंपनी है और पहले भी निवेशकों को दमदार रिटर्न दे चुकी है, ने एक और बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कंपनी को यह ऑर्डर Construction & Infrastructure Development Company से मिला है, जिसकी कुल वैल्यू ₹174.78 करोड़ है (GST समेत).

क्या हैं ऑर्डर की खास बातें?

इस ऑर्डर के तहत Surya Roshni MS Spiral Coated Pipe की सप्लाई करेगी. यह सप्लाई गुजरात के भीतर की जाएगी. यह एक घरेलू ऑर्डर है, यानी इसे भारत की कंपनी ने दिया है. कंपनी को यह प्रोजेक्ट 24 हफ्तों के अंदर पूरा करना है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹174.78 करोड़ (GST सहित) है.

Surya Roshni Share Price Performance

आज शेयर 2.8% की तेजी के साथ 340 रुपये पर बंद हुआ है. मंगलवार को ये 327 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. पिछले 1 महीने में इसमें 3 पर्सेंट की तेजी आई है. वहीं, शेयर 6 महीनों में 21 पर्सेंट ऊपर है. 1 साल में इसमें 16 पर्सेंट की तेजी है. वहीं, 5 साल में इस स्क्रिप में 1,000 पर्सेंट का रिटर्न मिल चुका है.

कंपनी का मार्केट कैप 7,454 करोड़ है. ये आयरन और स्टील के प्रॉडक्ट्स बनाती है. शेयर ने 4 अक्टूबर, 2024 को 371 रुपये पर अपना 52-वीक हाई बनाया था. वहीं, 7 अप्रैल, 2025 को 205 के 52-वीक लो पर पहुंच गया था.

निवेशक क्या समझें?

Surya Roshni जैसे स्मॉलकैप स्टॉक्स में जब इस तरह के ऑर्डर मिलते हैं, तो यह कंपनी की ग्रोथ और ऑर्डर बुक की मजबूती को दिखाता है. कंपनी पहले भी पाइप और लाइटिंग सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और यह नया ऑर्डर उसकी बाजार में साख को और मज़बूत करेगा. Surya Roshni को एक्सपर्ट्स अक्सर एक लॉन्ग टर्म पॉज़िटिव स्टोरी के तौर पर देखते हैं. ₹174.78 करोड़ के इस नए कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन्स में इजाफा हो सकता है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top