Markets

अमेरिका के साथ डील ने जापान के स्टॉक मार्केट में भरा जोश, Nikkei 225 और Topix पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

अमेरिका के साथ डील ने जापान के स्टॉक मार्केट में भरा जोश, Nikkei 225 और Topix पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

Last Updated on July 23, 2025 9:23, AM by Pawan

Japan Stock Market at Record High: निवेशकों के जोश ने जापान के स्टॉक मार्केट को आज नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। निवेशकों का यह जोश अमेरिका के साथ जापान के कारोबारी सौदे के चलते बढ़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने जापान के साथ ट्रेड डील का ऐलान किया तो निवेशक चहक उठे। इसके चलते जापान के बेंचमार्क इंडिसेज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। निक्केई 225 (Nikkei 225) की बात करें तो यह 41,078.50 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। फिलहाल यह 3.21% की बढ़त के साथ 41,051.50 पर है। अब जापान के ब्रोडर मार्केट इंडेक्स टॉपिक्स (Topix) की बात करें तो यह भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया। फिलहाल यह 3.11% की तेजी के साथ 2,924.42 पर है लेकिन शुरुआती कारोबार में आज यह 2,913.79 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

US-Japan Trade Deal: क्या हुआ है सौदा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर जापान के साथ ट्रेड डील का ऐलान किया। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि जापान को 15% का रेसिप्रोकल टैरिफ चुकाना होगा। इससे पहले अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट जारी की थी तो उस समय जापान पर 24% रेसिप्रोकल यानी जैसे-को-तैसा टैरिफ लगाने की धमकी दी गई ती जिसे बाद में बढ़ाकर 25% कर दिया गया था। अब रेसिप्रोकल टैरिफ को घटाकर 15% कर दिया गया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या जापान से अमेरिका को भेजे जाने वाले ऑटोमोबाइल्स यानी इनके निर्यात पर भी इसी दर से टैरिफ लगेगा? अभी इन पर अन्य देशों की ही तरह जापान से भी अमेरिका 25% की दर से टैरिफ वसूल रहा है। कारोबारी सौदे के तहत अमेरिका में जापान $55 हजार करोड़ का निवेश करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट के मुताबिक इस निवेश से होने वाले प्रॉफिट का 90% हिस्सा अमेरिका को मिलेगा।

सौदे से बढ़ी जापान के करेंसी की भी चमक

अमेरिका और जापान के बीच कारोबारी सौदे से सिर्फ स्टॉक मार्केट में ही जोश नहीं बढ़ा है बल्कि जापान की करेंसी भी मजबूत हुई है। इक्विटी मार्केट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और दूसरी तरफ जापान की करेंसी यून भी अमेरिकी डॉलर की तुलना में 0.3% मजबूत हुई है। इसके अलावा जापानीज गवर्नमेंट बॉन्ड फ्यूचर्स 70 टिक गिरा है जबकि 30-साल का यील्ड 4 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 3.12% पर पहुंच गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top