Last Updated on July 22, 2025 8:38, AM by
SBI QIP: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के सबसे बड़े क्यूआईपी इश्यू के तहत सबसे अधिक शेयर हासिल किए। एसबीआई ने सोमवार 21 जुलाई की रात को एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरों के अलॉटमेंट की सूची जारी की। इससे खुलासा हुआ कि ₹25000 करोड़ के इश्यू के तहत सबसे अधिक करीब 20% शेयर एलआईसी को जारी हुए हैं। ये शेयर प्रति शेयर ₹817 के भाव पर जारी हुए हैं। वहीं सोमवार को बीएसई पर शेयर 0.11% की मामूली बढ़त के साथ ₹824.20 के भाव (SBI Share Price) पर बंद हुआ था।