Markets

Market Trend: सुशील केडिया के पसंदीदा इन शेयरों में आ सकती है मुनाफे का सुनामी, न चूके नजर

Market Trend: सुशील केडिया के पसंदीदा इन शेयरों में आ सकती है मुनाफे का सुनामी, न चूके नजर

Last Updated on July 22, 2025 12:49, PM by

Stock market : Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए कहा कि इस समय लगभग हर सेक्टर में 1-2 अच्छे शेयर नजर आ रहे हैं। इस समय इंडेक्स से बच कर स्टॉक्स पर दांव लगाने का समय है। मझगांव डॉक (MAZAGON DOCK), गार्डन रीच (GARDEN REACH) और कोचीन शिपयार्ड (COCHIN SHIPYARD) जैसे डिफेंस शेयर अच्छे लग रहे हैं। सुशील केडिया ने बताया कि उन्होंने अपने क्लायंट्स के यहां इन शेयरों में डबल हो जाने की सलाह दी है।

कोचीन शिपयार्ड के 1900 रूपए के ऊपर जाने पर खरीदारी शुरू करनी है। मझगांव डॉक में 3100 रुपए के ऊपर जाने पर BUY ट्रिगर होगा। इसी तरह गार्डन रीच के 2700 रुपए के ऊपर जाने पर BUY ट्रिगर होगा। ये स्टॉक 3-6 महीने में डबल हो सकते हैं। इस शेयरों में हालिया करेक्शन के सबसे निचले स्तर को स्टॉप लॉस रखें।

आईटी शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक में एक लॉन्ग टर्म बुल कदम रख चुका है। इन शेयरों में यहां से जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। उनका मनना है कि साल के बचे हुए हिस्से में आईटी शेयरों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा।

रियल्टी शेयरों में सुशील केडिया को डीएलएफ के शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका कहना है कि एक अच्छे करेक्शन के बाद ये शेयर फिर से चलने को लिए तैयार है। इस शेयर में हमें 1150 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। फार्मा में सन फार्मा और डॉ रेड्डीज में यहां से 30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

सुशील केडिया को एफएमसीजी शेयरों में छोटे शेयर अच्छे लग रहे हैं। कावेरी सीड में यहां से 60-70 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। एचयूएल में बने रहने की सलाह है। एशियन पेंट्स में किसी गिरावट में खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3200 रुपए की चाल देखने को मिल सकती है। ऑटो शेयरों में हीरो मोटो और बजाज ऑटो हर डिप में खरीदें। मीडिया के शेयरों में एनडी टीवी में ब्रेकआउट आ रहा है। सन टीवी भी यहां से 30-40 फीसदी भाग सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top