Uncategorized

KEI Industries Q1 Results: उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे; मुनाफा 30% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

KEI Industries Q1 Results: उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे; मुनाफा 30% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Last Updated on July 22, 2025 22:20, PM by Pawan

KEI Industries Q1 Results: केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनी KEI इंडस्ट्रीज (KEI Industries Ltd) ने मंगलवार, 22 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.4% बढ़कर ₹195.7 करोड़ रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹150 करोड़ था। यह प्रदर्शन CNBC-TV18 के ₹179 करोड़ के अनुमान से बेहतर रहा।

रेवेन्यू और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस

KEI इंडस्ट्रीज की ऑपरेशनल इनकम 25.4% बढ़कर ₹2,590 करोड़ हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹2,065 करोड़ थी। यह भी ₹2,412 करोड़ के अनुमान से अधिक रही। EBITDA 17.7% बढ़कर ₹258 करोड़ रहा। यह पिछले साल ₹219 करोड़ था। हालांकि EBITDA मार्जिन 10.4% से घटकर 10% पर आ गया, जबकि अनुमान 10.2% का था।

नया प्लांट: प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा

KEI Industries के बोर्ड ने अहमदाबाद के साणंद में बन रहे नए केबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की प्रगति की समीक्षा की। कंपनी ने जानकारी दी कि LT और HT केबल्स का प्रोडक्शन सितंबर 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, EHV केबल्स का उत्पादन FY 2026-27 की पहली तिमाही से शुरू होगा।

KEI Industries के शेयरों का हाल

KEI इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। BSE पर KEI Industries का शेयर 0.10% की मामूली बढ़त के साथ ₹3,975.10 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 5.77% की तेजी आई। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक ने 11.01% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

KEI इंडस्ट्रीज का बिजनेस क्या है?

KEI इंडस्ट्रीज केबल और वायर सॉल्यूशंस के कारोबार में है। इसका फोकस बिजली की सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए केबल्स बनाना है। जैसे कि हाई टेंशन (HT), लो टेंशन (LT), कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंटेशन और EHV (एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज) केबल्स।

इसके ग्राहक सरकारी बिजली कंपनियों, रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों से लेकर एक्सपोर्ट मार्केट तक फैले हुए हैं। KEI EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) सेगमेंट में भी काम करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top