Uncategorized

वीए टेक वाबाग के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया मोतीलाल ओसवाल ने, आज ही शेयर चढ़ गए 4.27%

वीए टेक वाबाग के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया मोतीलाल ओसवाल ने, आज ही शेयर चढ़ गए 4.27%

Last Updated on July 22, 2025 16:52, PM by

मोतीलाल ओसवाल ने वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी वीए टेक वाबाग पर सकारात्मक रिपोर्ट दी है। फर्म ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये रखा है। इस रिपोर्ट के आज जारी होने के बाद कंपनी के शेयरों के दाम चार फीसदी से भी ज्यादा चढ़ गए।

वीए टेक वाबाग के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया मोतीलाल ओसवाल ने
 
मुंबई: देश के प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) को जानते ही होंगे। इस फर्म ने VA Tech Wabag (VATW) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। VATW एक बड़ी वाटर टेक्नोलॉजी कंपनी है। मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी के शेयर को ‘खरीदने’ की सलाह दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1,900 रुपये रखा है। यह पिछली क्लोजिंग प्राइस से 25% ज्यादा है। इस कंपनी में दिवंगत बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के परिवार की करीब आठ फीसदी की हिस्सेदारी है।

आज करीब 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा शेयर

मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट के उजागर होने के बाद मंगलवार को इस कंपनी के शेयर 4.27% बढ़ कर बंद हुए। BSE पर यह शेयर कल 1518.50 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह यह 1525.05 रुपये पर खुला और ऊंचे में 1588.55 रुपये तक गया। कारोबार के दौरान नीचे में यह 1520.90 रुपये तक आया। शाम में कारोबार बंद होने के समय यह 1583.40 रुपये पर बंद हुआ।

क्या है टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag Ltd) का नया टारगेट प्राइस 1,900 रुपये रखा है। यह टारगेट FY27E के P/E मल्टीपल 26x पर आधारित है। यह ऐतिहासिक औसत P/E 18x से ज्यादा है। इससे पता चलता है कि ब्रोकरेज कंपनी VATW को लेकर बहुत आशावादी है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, VATW का ऑर्डर बुक मजबूत है। कंपनी का मार्जिन बढ़ रहा है और कैश फ्लो भी अच्छा है। इसलिए, कंपनी के विकास की अच्छी संभावना है।

अच्छा निवेश विकल्प

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि VATW एक अच्छा निवेश विकल्प है। यह कंपनी वाटर ट्रीटमेंट और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करती है। इसका बिजनेस मॉडल बहुत मजबूत है। VATW खास तौर पर बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में अच्छी स्थिति में है। ये प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) और ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) जैसे क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में मार्जिन ज्यादा होता है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी का इन क्षेत्रों पर ध्यान देना उसके मार्जिन और भविष्य में होने वाले मुनाफे के लिए अच्छा है।

आर्डर बुक की तारीफ

इस ब्रोकरेज फर्म ने VATW के ऑर्डर बुक की भी तारीफ की है। FY25 तक यह 137 अरब रुपये का था। यह FY25 के राजस्व का लगभग 4.2 गुना है। इससे पता चलता है कि कंपनी अगले कुछ सालों में 15-20% की दर से बढ़ सकती है। इसके ऑर्डर बुक में हाई-मार्जिन O&M (कुल का 52%) और EPC (कुल का 39%) शामिल हैं। ये सेक्टर लंबे समय तक स्थिर रहते हैं और इनसे अच्छा कैश फ्लो होता है। VATW ने देश और विदेश दोनों जगह वाटर सेक्टर में कई बड़े प्रोजेक्ट हासिल किए हैं। इससे इंडस्ट्री में इसकी स्थिति और मजबूत हुई है।

बढ़ रहा है ग्लोबल वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट मार्केट

मोतीलाल ओसवाल ने कहा, “ग्लोबल वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट मार्केट 11% की CAGR से बढ़कर 2029 तक 44 अरब USD तक पहुंच जाएगा”। ऐसा पानी के प्रदूषण, पर्यावरण नियमों और पानी की कमी की वजह से होगा। इन कारणों से VATW की सेवाओं की मांग बढ़ेगी। इन सेवाओं में वेस्टवाटर ट्रीटमेंट, डिसेलिनेशन और वाटर रीसाइक्लिंग शामिल हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top