Last Updated on July 22, 2025 16:53, PM by
Blue Jet Healthcare Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी Blue Jet Healthcare Ltd ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में कमजोर नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के मुकाबले 17.18% गिरकर ₹91.1 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही (Q4FY25) में यह ₹110 करोड़ था. तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों पर भारी दबाव दिखा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 10% लोअर सर्किट पर पहुंचकर ₹906.15 पर बंद हुआ.
बढ़े खर्च, घटा मुनाफा
कंपनी के कुल खर्च में 16.89% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो बढ़कर ₹240.1 करोड़ हो गया. हालांकि, इसी दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू में 4.2% की बढ़त दर्ज हुई और यह ₹354.7 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में ₹340.4 करोड़ था. कुल आय भी 2.95% बढ़कर ₹363 करोड़ रही. लेकिन EBITDA यानी कमाई से पहले का मुनाफा 13.1% घटकर ₹121 करोड़ रहा. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन में भी 700 बेसिस पॉइंट की गिरावट देखी गई.
Blue Jet Healthcare Stock Performance
पिछले 5 दिनों में शेयर ने 6.86% या ₹66.75 का नुकसान दिखाया. लेकिन पिछले एक महीने में 5.83% और छह महीनों में 62.17% की शानदार बढ़त भी दी है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक शेयर 57% चढ़ा है.
मैनेजमेंट ने ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर भरोसा
Blue Jet Healthcare के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवेन अरोड़ा ने कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद कंपनी की रणनीति पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “PI और API प्रोडक्ट कैटेगरी में विस्तार से प्रदर्शन प्रभावित हुआ है. लेकिन हम अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी को लेकर आश्वस्त हैं- जिसमें कैपेसिटी एक्सपेंशन, मजबूत R&D, और हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स की पाइपलाइन शामिल है. हम दीर्घकालिक मूल्य निर्माण, नवाचार और रणनीतिक निवेश के जरिए अपने स्टेकहोल्डर्स को स्थायी लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
Blue Jet Healthcare एक स्पेशलिटी फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर इंग्रीडिएंट कंपनी है, जो CDMO (Contract Development and Manufacturing Organisation) मॉडल पर काम करती है. कंपनी का फोकस कॉन्ट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स और हाई-इंटेंसिटी स्वीटनर्स पर है. इसके प्रमुख ग्राहक GE Healthcare, Unilever, Colgate Palmolive (India) जैसी ग्लोबल कंपनियां हैं.
