Last Updated on July 21, 2025 22:52, PM by Pawan
Stocks to Watch: मंगलवार, 22 जुलाई को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। इसकी वजह तिमाही नतीजे, बड़े ऑर्डर और रेटिंग एजेंसियों के आकलन हैं। इसमें ज्वेलरी, इंफ्रा और कंज्यूमर सेगमेटं की कंपनियां शामिल हैं। जानिए मंगलवार को किन 10 शेयरों पर निवेशकों की पैनी नजर बनी रहेगी।
Titan
टाटा ग्रुप की टाइटन की सहायक कंपनी Titan Holdings International FZCO ने Damas LLC में 67% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। Damas LLC खाड़ी देशों (GCC) में Damas ज्वेलरी बिजनेस की मालिक है। इस डील से टाइटन को मिडल ईस्ट में ज्वेलरी कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Afcons Infrastructure
Afcons Infrastructure Ltd को क्रोएशिया में एक मेगा रेलवे प्रोजेक्ट के लिए ₹6,800 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट क्रोएशियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा जारी किया गया है। इसके तहत Dugo Selo से Novska के बीच 83 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण किया जाएगा। कंपनी का शेयर सोमवार को 0.40% की बढ़त के साथ ₹418.80 पर बंद हुआ।
BL Kashyap & Sons
स्मॉलकैप कंपनी BL Kashyap & Sons Ltd को BPTP Group से ₹910 करोड़ का सिविल स्ट्रक्चर और सुपरविजन का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली-NSR क्षेत्र में स्थित है और इसका काम आगामी महीनों में शुरू किया जाएगा। सोमवार को कंपनी का शेयर 5.74% की तेजी के साथ ₹72.20 पर बंद हुआ।
DCM Shriram
DCM Shriram Ltd ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 13% की वृद्धि के साथ ₹113 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹100 करोड़ था। कुल आय 12.4% बढ़कर ₹3,455 करोड़ रही, जो एक साल पहले ₹3,037 करोड़ थी। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.86% गिरकर ₹1,382 पर बंद हुआ।
Havells India
हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 14.4% गिरकर ₹352 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹411 करोड़ था। कंपनी की कुल आय ₹5,438 करोड़ रही, जो कि ₹5,767 करोड़ के बाजार अनुमान से कम है और पिछले साल की तुलना में 6.2% की गिरावट है। शेयर सोमवार को 0.95% बढ़कर ₹1,533.00 पर बंद हुआ।
Arisinfra Solutions
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड को मुंबई स्थित Transcon Group के प्रोजेक्ट के लिए ₹340 करोड़ का निर्माण सामग्री सप्लाई ऑर्डर मिला है। हालांकि कंपनी का शेयर सोमवार को 2.17% गिरकर ₹152.32 पर बंद हुआ।
Oberoi Realty
ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 28% गिरकर ₹421.2 करोड़ रहा। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह ₹585 करोड़ था। कंपनी की आय भी 29.7% गिरकर ₹987.5 करोड़ रही, जो पहले ₹1,405 करोड़ थी।
SBI
रेटिंग एजेंसी Moody’s ने देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) रेटिंग को ‘ba1’ से बढ़ाकर ‘baa3’ कर दिया है। इसका अर्थ है कि बैंक की आंतरिक वित्तीय स्थिति को अब ‘मीडियम ग्रेड’ कैटेगरी में माना जा रहा है। यह अपग्रेड SBI की मजबूत पूंजी स्थिति और भविष्य में पूंजी बढ़ाने की उसकी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
Magellanic Cloud Ltd
कंपनी का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर ₹27.8 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹26.5 करोड़ था। कंपनी की कुल आय भी बढ़कर ₹164 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹132 करोड़ थी। सोमवार को इसका शेयर 0.31% की गिरावट के साथ ₹84.14 पर बंद हुआ।
AGI Greenpac Ltd
AGI ग्रीनपैक ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा ₹88.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹63.2 करोड़ था। यानी कंपनी के मुनाफे में 40% से अधिक की वृद्धि हुई है। इस दौरान कुल आय भी बढ़कर ₹688 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹570 करोड़ थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।