Uncategorized

Brigade Enterprises की सहायक कंपनी BHVL IPO का भाव ₹85-90 प्रति शेयर तय

Brigade Enterprises की सहायक कंपनी BHVL IPO का भाव ₹85-90 प्रति शेयर तय

Last Updated on July 21, 2025 18:01, PM by

Brigade Enterprises लिमिटेड ने घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी, Brigade Hotel Ventures Limited (BHVL) केInitial Public Offering (IPO) का भाव ₹85 से ₹90 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। IPO के लिए न्यूनतम बोली लॉट 166 इक्विटी शेयर निर्धारित है, जिसके बाद 166 शेयरों के गुणकों में आवेदन की अनुमति है। IPO में Brigade Enterprises लिमिटेड के योग्य कर्मचारियों और शेयरधारकों के लिए आरक्षण शामिल हैं।

Brigade Hotel Ventures Limited के IPO में Brigade Enterprises लिमिटेड के योग्य कर्मचारियों और शेयरधारकों के लिए आरक्षण शामिल है। BHVL, बुक रनिंग लीड मैनेजरों के साथ परामर्श करके, आवश्यक अनुमोदन के अधीन, कर्मचारी आरक्षण भाग में बोली लगाने वाले योग्य कर्मचारियों को इश्यू भाव पर छूट दे सकता है।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दिनांक 18 जुलाई, 2025 को कंपनी रजिस्ट्रार, कर्नाटक में बेंगलुरु में दाखिल किया गया है। RHP SEBI, लीड मैनेजरों (JM Financial Limited और ICICI Securities Limited) और BSE Limited और National Stock Exchange of India Limited की वेबसाइटों पर उपलब्ध है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top