Uncategorized

6 महीने से रुला रहा है ये Small Cap Stock, Q1 में जारी किए मजबूत नतीजे, हर मोर्चे पर दमदार ग्रोथ | Zee Business

6 महीने से रुला रहा है ये Small Cap Stock, Q1 में जारी किए मजबूत नतीजे, हर मोर्चे पर दमदार ग्रोथ | Zee Business

Last Updated on July 21, 2025 2:23, AM by Pawan

Rossari Biotech Q1 Results: BSE SmallCap में शामिल स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी रोसारी बायोटेक का वित्त वर्ष 2026 की पहली में रेवेन्यू और मुनाफे के मोर्चे में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने वीकेंड में अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 41.5 फीसदी तक बढ़ा है. इसके अलावा रेवेन्यू में 26.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं, कंपनी की कुल इनकम में सालाना आधार पर 25.9 फीसदी बढ़ी  है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.

34 करोड़ रुपए से बढ़कर 48.1 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट

रोसारी बायोटेक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 48.1 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 34 करोड़ रुपए था. कंपनी ने यह मुनाफा बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और मार्जिन में सुधार के कारण आया है. कंपनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 422.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 534.6 करोड़ रुपए रहा है. साथ ही कंपनी की कुल इनकम सालाना आधार पर 427.7 करोड़ रुपए से 538.5 करोड़ रुपए पहुंच गई.

34% बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा 

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी ने कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में 34.6 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. ये 78.2 करोड़ रुपए रहा है, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 58.1 करोड़ रुपए था. 30 जून को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मार्जिन 13.8 फीसदी से बढ़कर 14.6 फसदी हो गया है. कंपनी के को फाउंडर और एक्टिंग अध्यक्ष एडवर्ड मेनेजेस ने कहा है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 में एक मजबूत शुरुआत की है. तीनों बिजनेस सेगमेंट HPPC,TSC और AHN ने स्वस्थ विकास में योगदान है.

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

रोसारी बायोटेक का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर रोसरी बायोटेक का शेयर 0.42% या 3.10 अंकों की तेजी के साथ 742.80 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.71 % या 5.25 अंकों की बढ़त के साथ 744.05 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 972.70 रुपए और 52 वीक लो 569 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 6.22 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 9.20%  तक गिरावट दर्ज हो चुकी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top