Uncategorized

सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 81,600 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 80 अंक लुढ़का; IT और बैंकिंग गिरे, मेटल और रियल्टी शेयर्स चढ़े हैं।

सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 81,600 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 80 अंक लुढ़का; IT और बैंकिंग गिरे, मेटल और रियल्टी शेयर्स चढ़े हैं।

Last Updated on July 21, 2025 9:45, AM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty 21 July 2025 Updates | Bank Realty Metal Media Power Share Price

मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार (18 जुलाई) को सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 143 अंक की गिरावट रही, ये 24,968 के स्तर पर बंद हुआ।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 21 जुलाई को सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 81,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 80 अंक की गिरावट है, ये 24,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट है। रिलायंस, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयरों में करीब 2% की गिरावट है। टाटा स्टील, HDFC बैंक और ICICI बैंक के शेयर 1.5% ऊपर हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 10 में तेजी और 40 में गिरावट है। NSE का IT, सरकारी बैंकिंग और ऑयल एंड गैस के शेयरों में 1% की गिरावट है। मेटल और रियल्टी शेयर्स चढ़े हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.48% ऊपर 3,203 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.28% ऊपर 24,895 पर कारोबार कर रहा है।
  • 18 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.32% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.048% चढ़कर 20,896 पर और S&P 500 फ्लैट 6,297 पर बंद हुए।

18 जुलाई DIIs ने 2,104 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 18 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 374.74 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,103.51 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 16,955.75 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 21,893.52 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

शुक्रवार को 502 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (18 जुलाई) को सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 143 अंक की गिरावट रही, ये 24,968 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही। एक्सिस बैंक का शेयर 5.25% नीचे बंद हुआ। BEL, कोटक बैंक और HDFC बैंक के शेयर में भी 2.5% गिरावट रही। वहीं, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर 2% तक चढ़े।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर्स गिरकर, वहीं 17 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। निफ्टी प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.46% गिरा। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और PSU बैंकिंग इंडेक्स में भी बिकवाली रही। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top