Uncategorized

रिकॉर्ड हाई से 46% नीचे Railway Stock! कंपनी को रेलवे मंत्रालय से मिला ₹313 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 2% चढ़ा

रिकॉर्ड हाई से 46% नीचे Railway Stock! कंपनी को रेलवे मंत्रालय से मिला ₹313 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 2% चढ़ा

Last Updated on July 21, 2025 13:49, PM by Pawan

 

Railway Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (21 जुलाई) को रेलवे वैगन्स बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems) को एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) से 780 BVCM-C वैगन्स सप्लाई का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद स्टॉक में तेजी आई और बीएसई पर यह 2 फीसदी बढ़कर ₹943.50 पर पहुंच गया.

कितने करोड़ का मिला ऑर्डर?

रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि Titagarh Rail Systems को रेलवे मंत्रालय से 312.69 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी 780 BVCM-C की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करेगी. कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद इस वर्क ऑर्डर को 9 महीने में पूरा किया जाना है.

12 नई ट्रेनें बनाने का ऑर्डर

इससे पहले, 28 जून को Titagarh को महाराष्ट्र रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 12 नई ट्रेनें बनाने का ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर की कुल कीमत 430.53 करोड़ रुपये है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड और उसकी सब्सिडियरी इटालियन कंपनी, टीटागढ़ फायरमा एस.पी.ए (Titagarh Firema S.p.A) के एक कंसोर्टियम ग्रुप को मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर अगले 30 महीने के अंदर पूरा करना है.

टीटागढ़ रेलवे को मिला ये नया ऑर्डर कंपनी के पुराने कॉन्ट्रैक्ट का ही एक हिस्सा है. इस ऑर्डर के तहत अतिरिक्त ट्रेन स्पलाई होगी. इस ऑर्डर के तहत न सिर्फ कंपनी को ट्रेनें डिजाइन कर बनानी हैं. साथ ही इन ट्रेनों की टेस्टिंग और कमिशनिंग भी करना होगा. इसके अलावा, कंपनी पुणे मेट्रो के कर्मचारियों को ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग भी देगी. आपको बता दें कि टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड को टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी.

रिकॉर्ड हाई से 45% नीचे स्टॉक

Titagarh Rail Systems का शेयर वर्तमान में 938.05 रुपये पर है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,707.30 रुपये है, जो इसने 29 जुलाई 2024 को बनाया था. वहीं, 52 वीक लो 655.30 रुपये है. रेलवे कंपनी का मार्केट कैप 12,632.40 करोड़ रुपये है. शेयर अपने हाई से 46% नीचे है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो 3 महीने में यह 19 फीसदी तक बढ़ चुका है, जबकि पिछले 6 महीने में यह 11 फीसदी, इस साल अबत क 15 फीसदी और पिछले एक साल में 43 फीसीद से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 53%, 3 साल में 619% और बीते 5 वर्ष में 2131% का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top