Markets

टाटा कैपिटल ने IPO के जमा कराया अपडेटेड आवेदन, टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में 6% की उछाल

टाटा कैपिटल ने IPO के जमा कराया अपडेटेड आवेदन, टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में 6% की उछाल

Last Updated on July 21, 2025 16:54, PM by

Tata Capital IPO: टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में आज 21 जुलाई को 6% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि टाटा कैपिटल ने अपने प्रस्तावित इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए एक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कराया है। टाटा कैपिटल ने इस आवेदन को SEBI के गोपनीय रास्ते का इस्तेमाल करते हुए जमा कराया है।

इस खबर के बाद टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर आज कारोबार के दौरान 6.25 फीसदी तक उछलकर 6,950 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। हालांकि दोपहर करीब 12 बजे तक यह शेयर थोड़ी गिरावट के साथ 6,832 रुपये पर 4.45% ऊपर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले दो कारोबारी दिनों में यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ था।

शेयर बाजार में यह उम्मीद जगी है कि टाटा कैपिटल का IPO न केवल वैल्यू अनलॉक करेगा, बल्कि टाटा ग्रुप की लिस्टेड फाइनेंशियल सर्विसेस सेगमेंट में उपस्थिति को और भी मजबूत करेगा।

NDTV प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कैपिटल के IPO में टाटा संस करीब 23 करोड़ शेयरों को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए रखेगी। वहीं कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाली इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) करीब 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी। इसके साथ ही कंपनी 21 करोड़ नए शेयर भी जारी करेगी।

टाटा कैपिटल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘अपर लेयर’ वाली NBFCs की कैटेगरी में रखा है। RBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक, इस लिस्ट में आने वाली कंपनियों को अगले 3 साल के भीतर खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराना होता है। माना जा रहा है टाटा कैपिटल का आईपीओ इसी दिशानिर्देश को पालन करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है।

वित्तीय प्रदर्शन रहा दमदार

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31% बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 765 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू भी करीब 50% बढ़कर 7,478 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 4,998 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,655 करोड़ रुपये रहा, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष 2024 में 3,327 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल रेवेन्यू 28,313 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top