Last Updated on July 20, 2025 8:00, AM by
India Cements Q1 results: सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (India Cements) ने अपना तिमाही नतीजा जारी कर दिया है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में सीमेंट कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड घाटा 131.36 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 71.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
तिमाही आधार पर भी कमजोर प्रदर्शन
कंपनी के प्रदर्शन में पिछली तिमाही की तुलना में भारी गिरावट भी देखी गई, जब कंपनी ने 19 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. राजस्व वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 1,197.30 करोड़ रुपये से 14% कम रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आय थोड़ा कम
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 1,024.74 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1,026.76 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है.
अल्ट्राटेक की सब्सिडियरी कंपनी
देश की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक (UltraTech) ने दक्षिण भारत की सीमेंट कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसलिए ICL 24 दिसंबर, 2024 से अल्ट्राटेक सीमेंट की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है.
3 महीने में 21% बढ़ा स्टॉक
इंडिया सीमेंट्स के स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक महीने में यह 7.48 फीसदी और 3 महीने में 21 फीसदी तक बढ़ चुका है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 8 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 2 साल में शेयर ने 65 फीसदी और 3 साल में 98 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. सीमेंट स्टॉक का 52 वीक हाई 385.50 रुपये है और लो 239 रुपये है. शुक्रवार को शेयर 347.20 रुपये पर बंद हुआ है.
