Uncategorized

IPO Calendar: अगले हफ्ते फिर होगी आईपीओ की बारिश, 11 इश्यू खुलेंगे, जीएमपी दिख रहा दमदार

IPO Calendar: अगले हफ्ते फिर होगी आईपीओ की बारिश, 11 इश्यू खुलेंगे, जीएमपी दिख रहा दमदार

Last Updated on July 20, 2025 14:59, PM by

Next Week IPO: अगले हफ्ते फिर से आईपीओ की धूम मचने वाली है। कुल 11 आईपीओ खुलेंगे। इनमें 5 मेन बोर्ड से और 6 एसएमई सेगमेंट से हैं। 3 की लिस्टिंग भी होगी।

अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ
 
नई दिल्ली: इस महीने नए आईपीओ का सिलसिला जारी है। अगले हफ्ते भी आईपीओ की बारिश होने वाली है। अगले हफ्ते 11 आईपीओ खुलेंगे। इनमें 5 आईपीओ मेन बोर्ड से और 6 एसएमई सेगमेंट से हैं। इनमें से कई आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है। नए आईपीओ के अलावा अगले हफ्ते 3 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।

मेन बोर्ड ने इन आईपीओ की लिस्टिंग

अगले हफ्ते मेन बोर्ड से 5 आईपीओ खुलेंगे। ये आईपीओ इस प्रकार हैं:

1. PropShare Titania

यह आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा और 25 को बंद हो जाएगा। इसका इश्यू साइज 473 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसका प्राइस बैंड 1000000 से 1060000 रुपये है। एक शेयर का ही एक लॉट होगा। इसकी लिस्टिंग 4 अगस्त को हो सकती है।

2. Indiqube Spaces Ltd

इस आईपीओ का इश्यू साइज 700 करोड़ रुपये है। यह 23 जुलाई को खुलेगा और 25 को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 30 जुलाई को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये है। एक लॉट में 63 शेयर हैं।

3. GNG Electronics Ltd

इस आईपीओ का इश्यू साइज 460.43 करोड़ रुपये है। इसमें बोली लगाने का मौका 23 जुलाई से 25 जुलाई तक मिलेगा। इसका प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये के बीच है। इसमें नए और ओएफएस दोनों तरह के शेयर जारी किए जाएंगे। लिस्टिंग 30 जुलाई को हो सकती है।

4. Brigade Hotel Ventures Ltd

यह आईपीओ 24 जुलाई को खुलेगा और 28 को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 31 जुलाई को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड अभी ओपन नहीं हुआ है। आईपीओ का इश्यू साइज 759.60 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह फ्रेश शेयर जारी करेगी।

5. Shanti Gold International Ltd

इसका इश्यू साइज 1.81 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ बोली के लिए 25 जुलाई को खुलेगा और 29 को बंद हो जाएगा। इसका भी प्राइस बैंड अभी ओपन नहीं हुआ है। इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त को हो सकती है। यह कंपनी भी पूरी तरह फ्रेश शेयर जारी करेगी।

एसएमई सेगमेंट से ये आईपीओ खुलेंगे

अगले ह से 6 नए आईपीओ खुलेंगे। इनमें Savy Infra, Swastika Castal, Monarch Surveyors, TSC India, Patel Chem Specialities Ltd और Sellowrap Industries Ltd शामिल हैं। इनमें दो आईपीओ 21 जुलाई, एक आईपीओ 22 जुलाई, एक आईपीओ 23 जुलाई और दो आईपीओ 25 जुलाई को खुलेंगे।

ग्रे मार्केट में धूम

कई आईपीओ ने खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा दी है। इनका जीएमपी आसमान छू रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top