Last Updated on July 20, 2025 7:59, AM by
JM Financial का शेयर उन शेयरधारकों को वेब-लिंक और क्यूआर कोड वाले पत्र भेज रहा है, जिन्होंने कंपनी/रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट/डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के साथ अपने ईमेल पते रजिस्टर नहीं कराए हैं। इस वेब-लिंक और क्यूआर कोड के जरिए वित्तीय वर्ष 2024-25 की पूरी वार्षिक रिपोर्ट देखी जा सकती है। 40वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को दोपहर 3:30 बजे (IST) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC)/अन्य ऑडियो विजुअल माध्यम (OAVM) के जरिए होनी है।
कंपनी ने AGM के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी है:
AGM का नोटिस और वार्षिक रिपोर्ट कंपनी की वेबसाइट और नेशनल सिक्योरिटीज एंड डिपॉजिटरी लिमिटेड, BSE लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं।
भौतिक प्रतिभूतियों (physical securities) वाले शेयरधारकों को केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को फॉर्म ISR-1, फॉर्म ISR-2 और फॉर्म SH 13 सहित KYC अनुपालन के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे।