Last Updated on July 20, 2025 16:55, PM by
21 जुलाई से शुरू हो रहा नया हफ्ता लगभग 100 कंपनियों के शेयरहोल्डर्स के लिए काफी अहम है। अगले हफ्ते में 90 से ज्यादा कंपनियों की ओर से घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं। इसके अलावा एक कंपनी के बोनस शेयर ओर 2 कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट है। इसके चलते लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट के कई नामी शेयर 21 से 25 जुलाई के बीच एक्स-ट्रेड करने वाले हैं।
उदाहरण के तौर पर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शेयर। LIC अपने शेयरहोल्डर्स को 12 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है। श्री सीमेंट्स 60 रुपये का फाइनल डिविडेंड दे रही है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 जुलाई है। इसी तरह हीरो मोटोकॉर्प के 65 रुपये के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जुलाई और ICRA के 60 रुपये के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है।
इन कंपनियों से मिलेगा बंपर डिविडेंड
और मोटा डिविडेंड दे रहे शेयरों की बात करें तो Voltamp Transformers 100 रुपये, Abbott India 475 रुपये, 3M India 375 रुपये का स्पेशल और 160 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इनके शेयर क्रमश: 22 जुलाई और 25 जुलाई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कुछ अन्य बड़े नाम डिविज लैब्स (30 रुपये), फीम इंडस्ट्रीज (30 रुपये), पिडिलाइट (20 रुपये), पौषक (20 रुपये), थंगामायिल ज्वेलरी (12.5 रुपये), ल्यूपिन (12 रुपये), भारती हेक्साकॉम (10 रुपये), जाइडस लाइफसाइंसेज (11 रुपये) आदि हैं।
बोनस शेयर
फोकस बिजनेस सॉल्यूशन लिमिटेड के बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जुलाई 2025 है। कंपनी शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 50 शेयरों पर 29 नए शेयर बोनस के तौर पर देने वाली है। इससे पहले कंपनी ने साल 2023 में हर 5 मौजूदा शेयरों पर 4 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए थे।
स्टॉक स्प्लिट
केल्टन टेक का 5 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर में टूट रहा है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है। RIR Power Electronics का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूट रहा है। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है।