Last Updated on July 19, 2025 7:27, AM by
Jio Platform Q1 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार एवं डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स ने शुक्रवार को कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर लगभग 25 प्रतिशत बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया. मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तिमाही नतीजे जारी करते हुए बताया कि जियो प्लेटफॉर्म्स का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का सकल राजस्व सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 41,054 करोड़ रुपये हो गया.
ऑपरेटिंग रेवेन्यू में बढ़ोतरी
जियो प्लेटफॉर्म्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार और डिजिटल व्यवसाय शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि परिचालन राजस्व में वृद्धि गतिशील और घरेलू ग्राहक आधार में तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही ग्राहक जुड़ाव और डिजिटल सेवा व्यवसाय में वृद्धि के कारण हुई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने समीक्षाधीन तिमाही में नई ऊंचाइयों को छुआ है, जिसमें 20 करोड़ 5जी ग्राहकों और दो करोड़ घरेलू कनेक्शनों का आंकड़ा पार करना शामिल है.
ARPU बढ़कर हुआ 208.8 करोड़ रुपए
अंबानी ने कहा, ”जियो एयरफाइबर अब दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्ल्यूए (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा प्रदाता है जिसके 74 लाख ग्राहक हैं. हमारे डिजिटल सेवा व्यवसाय ने भी मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन के साथ अपनी स्थिति को मजबूत किया है.” पिछली तिमाही में जियो का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) बढ़कर 208.8 रुपये जो गया, जो मार्च तिमाही में 206.2 रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में 181.7 रुपये था.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ”जियो बेजोड़ प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है और 5जी एवं फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में अपनी अग्रणी स्थिति को आगे बढ़ा रहा है. यह देश में कृत्रिम मेधा (एआई) को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”