Last Updated on July 18, 2025 11:44, AM by
Netflix Shares: नेटफ्लिक्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 (जनवरी-दिसंबर) की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2025) धमाकेदार रही। रेवेन्यू तो उम्मीद के लगभग बराबर रहा लेकिन प्रति शेयर कमाई तो उम्मीद से काफी बेहतर रही। हालांकि इसके बावजूद कारोबारी नतीजे पर शेयर धड़ाम से गिर गए। रेगुलर ट्रेडिंग में यह करीब 2% मजबूत हुआ था लेकिन फिर एक्सटेंडेड ट्रेडिंग यानी मार्केट ऑवर्स के बाहर की ट्रेडिंग में यह 1.6% टूट गया। इसकी वजह ये है कि मैनेजमेंट ने चेतावनी दी है कि इस साल 2025 की दूसरी छमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन पहली छमाही की तुलना में कम रह सकता है।
कैसी रही Netflix की जून तिमाही?
जून तिमाही में नेटफ्लिक्स को $1108 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ जबकि अनुमान $1107 करोड़ का था। वहीं प्रति शेयर आय यानी ईपीएस $7.08 के उम्मीद से काफी अधिक $7.19 पर रहा। पूरे साल के लिए नेटफ्लिक्स ने $4.48 हजार करोड़ से $4.52 हजार करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद जताई है जबकि पहले अनुमान $4.35-$4.45 हजार करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान था। कंपनी ने अनुमान में यह बढ़ोतरी कमजोर डॉलर, हेल्दी मेंबर ग्रोथ और ऐड सेल्स के चलते की है। इसके अलावा नेट इनकम के पहली बार सालाना $1 हजार करोड़ के पार जाने की उम्मीद है। सब्सक्राइबर्स के आंकड़े की बात करें तो लगातार दूसरी तिमाही नेटफ्लिक्स ने इंडिविजुअल मेंबर डेटा जारी नहीं किए।
