Markets

Market trend : अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर Sensex-Nifty के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Market trend : अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर Sensex-Nifty के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Last Updated on July 18, 2025 11:43, AM by

अच्छे ग्लोबल संकेतों और उठापटक के भरे सप्ताह की अच्छी क्लोजिंग की उम्मीदों के चलते बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स 18 जुलाई को बढ़त के साथ खुलने के लिए तैयार दिख रहे हैं। उम्मीद से बेहतर अमेरिकी रिटेल बिक्री के आंकड़ों और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में गिरावट के चलते वॉल स्ट्रीट में आई तेजी ने एसएंडपी 500 और नैस्डैक को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया, जिससे एशियाई बाजारों के लिए भी सकारात्मक रुख बना।

घरेलू बाजार में पिछला सेशन खराब रहा। वीकली एक्सपायरी के कारण बिकवाली का दबाव देखने को मिला था। जिससे निफ्टी 25,200 अंक से नीचे चला गया और सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा फिसल गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में 3,694 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की नेट बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,820 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 17 जुलाई को बढ़कर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.0.92 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX, पिछले दो सत्रों की गिरावट के बाद कल 0.02 प्रतिशत बढ़कर 11.24 पर पहुंच गया। हालांकि यह 12 अंक से नीचे बना रहा। यह बाजार में उतार-चढ़ाव कम होने का संकेत है। लेकिन ट्रेडरों को बाजार में किसी भी तेज गिरावट या गिरावट के प्रति सतर्क रहने की जरूर है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

25,000 का मनोवैज्ञानिक सपोर्ट बरकरार है, जबकि 25,350 का स्तर रेजिस्टेंस के रूप में कायम है। जब तक निफ्टी इस जोन से बाहर नहीं निकलता, तब तक कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। टेक्निकली निफ्टी अपने 10-डे और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ये दोनों 25,250 के स्तर के आसपास ही हैं। यह मौजूदा रेंज की ऊपरी सीमा के पास लगातार बिकवाली के दबाव का संकेत है।

सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 56,600 पर अहम सपोर्ट बना हुआ है। जबकि 57,350 एक मज़बूत रेजिस्टेंस स्तर बना हुआ है। जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से इन स्तरों से आगे नहीं बढ़ता, तब तक किसी भी पॉजिटिव ट्रेंड की उम्मीद नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) लगातार 50 के आसपास बना हुआ है,जो दिशा साफ न होने का संकेत है। इससे कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना दिख रही है। बैंकिंग दिग्गजों के नतीजों का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में आने वाले सत्रों में बैंक निफ्टी में एक्शन नजर आ सकता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top