Last Updated on July 18, 2025 8:30, AM by
Nifty Trade setup for July 18 : निफ्टी ने कल दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और 17 जुलाई को वीकली एफएंडओ एक्सपायरी सेशन 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ खत्म हुआ। तकनीकी इंडीकेटरों को देखते हुए लगाता है कि कुल मिलाकर निफ्टी 50 अभी भी निगेटिव रुझान के साथ साइडवेज़ ट्रेड कर रहा और एक साफ दिशा पकड़ने के लिए किसी ट्रिगर का इंतज़ार कर रहा है। जब तक यह 20-दिवसीय ईएमए (लगभग 25,250) से ऊपर निर्णायक रूप से बंद नहीं हो जाता, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इसके लिए 25,000 और फिर 24,900 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,250 से जाने पर ऊपर तत्काल रेजिस्टेंस 25,350 (11 जुलाई के बियरिश गैप का ऊपरी जोन) पर है, क्योंकि इससे ऊपर बने रहने पर निफ्टी 25,550 और 25,700 के स्तर की ओर बढ़ सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,098, 25,065, and 25,013
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,203, 25,235, and 25,288
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,142, 57,256 और 57,440
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,773, 56,659 और 56,474
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,050, 57,566
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,681, 56,389
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 25,200 की स्ट्राइक पर 56.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,200 की स्ट्राइक पर 34.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 15.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
56,000 की स्ट्राइक पर 23.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX, पिछले दो सत्रों की गिरावट के बाद कल 0.02 प्रतिशत बढ़कर 11.24 पर पहुंच गया। हालांकि यह 12 अंक से नीचे बना रहा। यह बाजार में उतार-चढ़ाव कम होने का संकेत है। लेकिन ट्रेडरों को बाजार में किसी भी तेज गिरावट या गिरावट के प्रति सतर्क रहने की जरूर है।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
40 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 40 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
51 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 51 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
71 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 71 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
67 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 67 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 17 जुलाई को बढ़कर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.0.92 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: RBL Bank
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Angel One, Hindustan Copper
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
