Jio Financial Services June Quarter Result: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 324.66 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 312.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 46.58 प्रतिशत बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 417.82 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान कुल खर्च 260.51 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 79.35 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2,042.91 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 1,853.88 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 1612.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,604.55 करोड़ रुपये था।
