Last Updated on July 18, 2025 15:52, PM by
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी BEML Ltd को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 185 करोड़ रुपए से अधिक ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर बुल्डोजर के लिए मिला है. आर्डर मिलने के बावजूद कंपनी के शेयर में 3% से अधिक गिरावट है और यह 4400 रुपए (BEML Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. आज लगातार तीसरा सेशन है जब शेयर पर दबाव दिखा है. नेट आधार पर पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने 40% से अधिक रिटर्न दिया है.
BEML Order Details
जुलाई के महीने में इससे पहले कंपनी को 6.23 मिलियन डॉलर का ऑर्डर उजबेकिस्तान से मिला था. इसमें पहला ऑर्डर CIS यानी कॉमनवेल्थ इंडिपेंडेंट स्टेट्स रीजन से हेवी ड्यूटी बुल्डोजर के लिए मिला था, जबकि दूसरा ऑर्डर उजबेकिस्तान से हेवी ड्यूटी बुल्डोजर को लेकर मिला था. बता दें कि BEML के CMD शांतनु राय ने कहा कि हम ऑर्डर बुक डबल करने को लेकर आश्वस्त हैं.मैनेजमेंट ने कहा कि FY26 में कंपनी को 40% ऑर्डर माइनिंग स्पेस से मिलने की उम्मीद है जबकि डिफेंस एंड रेलवे से 60% ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
FY26 में ऑर्डर इन्फ्लो डबल होने की उम्मीद
कॉन्फेंस कॉल में मैनेजमेंट ने कहा कि FY26 क्लोजिंग आधार पर कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 22000-23000 करोड़ के करीब रहने की उम्मीद है. FY25 में कंपनी को कुल 6800 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था जो FY24 ऑर्डर इन्फ्लो के मुकाबले 28% अधिक था. FY26 का ऑर्डर इन्फ्लो FY25 के मुकाबले डबल होने की उम्मीद है. मतलब मैनेजमेंट FY26 में कुल 13000-14000 करोड़ के ऑर्डर इन्फ्लो की उम्मीद कर रहा है.
क्या करती है BEML?
BEML डिफेंस एंड एयरोस्पेस, माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन और रेल एंड मेट्रो सेगमेंट में काम करती है. यह एक मल्टी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो मैन्युफैक्चरिंग अर्थमूविंग, ट्रांसपोर्टेशन, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. यह इंडियन आर्मी के लिए ग्राउंड सपोर्ट यानी सप्लाई व्हीकल तैयार करती है. इसमें हर टरेन के लिहाज से स्पेसिफिक गाड़ियां, आर्टिलरी ट्रैक्टर, रिकवरी व्हीकल, पंटोम मेनस्ट्रीम ब्रिज, गन-टोइंग व्हीकल, टैंक ट्रांसपोर्टेशन टेलर, ट्रूप कैरियर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.