Markets

Axis Bank Share Price: स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा, कमजोर नतीजो असर,  फिर भी ब्रोकरेजेज का बुलिश नजरिया बरकरार

Axis Bank Share Price: स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा, कमजोर नतीजो असर,  फिर भी ब्रोकरेजेज का बुलिश नजरिया बरकरार

Last Updated on July 18, 2025 9:41, AM by

Axis Bank Share Price: पहली तिमाही में एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजे नजर आये। बैंक का मुनाफा 3% बढ़ने के अनुमान के मुकाबले 4 परसेंट घट गया। ब्याज से कमाई भी उम्मीद से कम बढ़ी। इसके प्रोविजंस दोगुने से ज्यादा बढ़े। मैनेजमेंट ने कहा-ASSET QUALITY मापने के तरीकों में सख्ती का असर दिखाई दिया। एक्सिस बैंक का GDR करीब 5% टूट गया। सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 6,035 करोड़ रुपये से घटकर 5,806 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 13,448 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये रही। कमजोर नतीजों के बाद भी इस स्टॉक पर ब्रोकरेजेज बुलिश नजर आ रहे हैं। इनवेस्टेक और आईआईएफएल ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.21 बजे 4.62 परसेंट या 53.55 रुपये गिर कर 1106.30 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

आईआईएफएल ने एक्सिस बैंक पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा IIFL के अनुमान से 4% कम रहा। बैंक द्वारा FY26-28 के दौरान 11% EPS CAGR पेश करने का अनुमान लगाया गया था। FY27E P/B के 1.4x शेयर में ट्रेडिंग, वैल्युएशन सस्ता हुआ है। दूसरे बैंकों के मुकाबले ये शेयर 40% डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के पहले के टारगेट 1370 रुपये से घटाकर 1280 रुपये तय किया है।

इनवेस्टेक ने प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक में अपना खरीदारी का नजरिया बरकरार रखा है। लेकिन इन्होंने इस पर अपना टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने पहले दिये गये टारगेट 1430 रुपये से घटाकर 1350 रुपये का नया टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि NPL में सख्ती से क्रेडिट कास्ट ज्यादा नजर आई है। एसेट क्वालिटी मापने के तरीकों में सख्ती से स्लिपेजेज ज्यादा दिखाई दिया। FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू के 1.4x वैल्युएशन सस्ता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top