Markets

TCS और Swiggy समेत ये स्टॉक्स, Mutual Funds के पोर्टफोलियो से जून में हुए बाहर

TCS और Swiggy समेत ये स्टॉक्स, Mutual Funds के पोर्टफोलियो से जून में हुए बाहर

Last Updated on July 17, 2025 10:36, AM by Pawan

Mutual Funds: पिछले महीने जून में म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में बड़े पैमाने पर बदलाव हुआ। एक तरफ कई फंड हाउसेज ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), बायोकॉन (Biocon) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) समेत कई शेयरों में खरीदारी की तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्टॉक्स भी रहे, जिनमें पीएसयू स्टॉक्स हैं, जिन्हें फंड हाउसेज ने पिछले महीने पूरी तरह से अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया। यहां पिछले महीने कुछ फंड हाउस के पोर्टफोलियो में बदलाव की डिटेल्स दी जा रही है।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने पिछले महीने जून सफारी इंडस्ट्रीज, वीएसटी इंडस्ट्रीज और सीगल इंडिया लिमिटेड को अपने पोर्टफोलियो से पूरी तरह से बाहर निकाल दिया है। मार्च तिमाही के आखिरी में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज में 1.24% हिस्सेदारी थी, जबकि एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के पास सफारी इंडस्ट्रीज में 1.13% और सीगल इंडिया में 1.24% हिस्सेदारी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top