Last Updated on July 17, 2025 7:25, AM by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बुधवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 63.57 अंक चढ़कर 82,634.48 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 16.25 अंक की बढ़त के साथ 25,212.05 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Network18 Media, Patanjali Foods, Cera Sanitary, Metropolis Health, Aadhar Housing Finance, Thermax और Ibull Housing Finance हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Neuland Labs, Just Dial, Ola Electric Mobility, Page Industries, JP Power, Poly Medicure और Amber Enterprises के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।