Last Updated on July 17, 2025 16:58, PM by
Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक ने गुरुवार, 17 जुलाई को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस दिग्गज प्राइवेट बैंक के शुद्ध मुनाफे में 3.8% की गिरावट आई है। बैंक का नेट प्रॉफिट ₹6,034.64 करोड़ से घटकर ₹5,806.14 करोड़ रहा। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में मामूली 0.8% की बढ़त हुई है, जो ₹13,448 करोड़ से बढ़कर ₹13,560 करोड़ हो गई।
17 जुलाई की ट्रेडिंग सेशन में एक्सिस बैंक के शेयर NSE पर करीब 1% गिरावट के साथ ₹1,161 पर बंद हुए। यह 0.63% की गिरावट है।