Uncategorized

₹2000 करोड़ की डील संभव, इस Defence Stock पर रखें नजर

₹2000 करोड़ की डील संभव, इस Defence Stock पर रखें नजर

Last Updated on July 17, 2025 19:45, PM by Pawan

 

Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज के लिए एक गुड न्यूज है. जानकारी के मुताबिक अर्मेनिया भारत से 80 TAGS यानी एडवांस्ड टावर आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदने की तैयारी कर रहा है. इसका डायरेक्ट बेनिफिट भारत फोर्ज को मिलेगा. यह ऑर्डर करीब 2000 करोड़ रुपए का हो सकता है. भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट की दिशा में यह एक और सफल कदम होगा. आज भारत फोर्ज का शेयर पौने एक फीसदी की गिरावट के साथ 1223 रुपए (Bharat Forge Share Price) पर बंद हुआ. बता दें कि कंपनी का ऑर्डर बुक इस समय करीब 9400 करोड़ रुपए का है.

Bharat Forge Order Details

बता दें कि Kalyani Strategic Systems भारत फोर्ज की सब्सिडियरी कंपनी है. इसकी मदद से कंपनी अपना डिफेंस एंड एयरोस्पेस बिजनेस करती है. कल्याणी ग्रुप मेक इन इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. डिफेंस सेगमेंट में यह कंपनी ATAGS बनाती है जिसे DRDO के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. ATAGS की दुनियाभर में डिमांड देखी जा रही है. यह करीब 48 किलोमीटर तक टारगेट कर सकती है. अगले 8-12 महीनों में यह डील पूरा होने की उम्मीद है. भारत फोर्ज पहले भी अर्मेनिया को 12 ATAGS बेच चुकी है.

Bharat Forge Order Book

Bharat Forge इसके अलावा यह कंपनी Garuda 105_v2 मोबाइल वेपन सिस्टम, MaRG 155-BR कैलिबर गन सिस्टम, Bharat ULH अल्ट्रा लाइट वेट गन सिस्टम समेत कई तरह के डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाती है. इसके अलावा कंपनी कई तरह के प्रोटेक्टेड व्हीकल्स जैसे KalyaniM4, माइन्स प्रोटेक्टेड व्हीकल, लाइट बुलेट प्रूफ व्हीकल, आर्मर्ड पर्सनल कैरियर जैसे वाहन बनाती है. बता दें कि Q4 में कंपनी को 4343 करोड़ का ऑर्डर मिला था जिसमें 3417 करोड़ का ऑर्डर ATAGS को लेकर था. 31 मार्च 2025 के आधार पर कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 9420 करोड़ रुपए का है. FY25 में कंपनी को कुल 6959 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला था जिसका 70% डिफेंस से आया था.

भारत से 80 ATAGS खरीदेगा आर्मेनिया… – डील की कुल कीमत ₹2000 करोड़ संभव: सूत्र

Bharat Forge के शेयर में क्या करें निवेशक?

Bharat Forge का शेयर 1223 रुपए पर बंद हुआ. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि पोजिशनल आधार पर 1200 रुपए की रेंज में इंपोर्टेंट सपोर्ट है और 1270 रुपए की रेंज में रेसिसटेंस है. इस स्तर को पार करने के बाद यह 1300 की तरफ मूव करेगा. टेक्निकल आधार पर यह ओवर सोल्ड रीजन में है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 1770 रुपए और लो 919 रुपए का है जो इसने अप्रैल के पहले हफ्ते में बनाया था. निचले स्तर से करीब 30% की रिकवरी तीन महीने में आ चुकी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top