Last Updated on July 17, 2025 10:38, AM by Pawan
Infra Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार हरे निशान में खुला लेकिन शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव दिख रहा है. निफ्टी फिर से 25200 के नीचे फिसल गया है. ऑर्डर के दम पर दो स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है और ये दोनों स्टॉक्स Kalpataru Projects और PNC Infratech हैं. ये दोनों इन्फ्रा सेक्टर की कंपनियां हैं और इनमें 6% तक की तेजी देखी जा रही है. पिछले कुछ महीनों में इन स्टॉक्स में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई है.
Kalpataru Projects Share Price
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Kalpataru Projects को आज 2293 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को बिल्डिंग एंड फैक्ट्री (B&F) और पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर ओवरसीज ऑर्डर मिला है. कंपनी के CEO मनीष महनोत ने कहा कि (B&F) सेगमेंट में मिला यह ऑर्डर हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. FY25 में अब तक कंपनी को 9443 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं और मैनेजमेंट को आगे भी बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
PNC Infratech Share Price
PNC Infratech भी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे NHPC से 1200 MW का इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट को लेकर L1 बिडर चुना गया है जो 600MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट और 2400MWh के एनर्जी स्टोरेज सिस्टम से कनेक्टेड होगा. यह TBCB यानी टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटिटिव बिडिंग थी जिसमें ग्रीनशू ऑप्शन दिया गया है और कोट प्राइस 3.13/kwh होगा. फिलहाल पीएनसी इन्फ्राटेक को 300 MW का ISTS सोलर पावर पोजेक्ट्स और 150MW600MWh के एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का ऑर्डर मिला है.
