Uncategorized

अडानी ने फिर बेचे एफएमसीजी कंपनी AWL Agri Business के शेयर, अब विल्मर कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

अडानी ने फिर बेचे एफएमसीजी कंपनी AWL Agri Business के शेयर, अब विल्मर कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

Last Updated on July 17, 2025 15:52, PM by

कभी अडानी ग्रुप की कंपनी रही AWL Agri Business में अडानी की हिस्सेदारी लगातार कम हो रही है। कंपनी में फिर से अडानी ग्रुप ने 20 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। यह सौदा 7,150 करोड़ रुपये में हुआ है।

एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस में फिर 20 फीसदी शेयर बेचा अडानी ग्रुप ने
 
मुंबई: गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने अपनी FMCG जॉइंट वेंचर कंपनी AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड में से 20% हिस्सेदारी बेच दी है। यह हिस्सेदारी सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल (Wilmar International) ने खरीदी है। यह सौदा 7,150 करोड़ रुपये में हुआ है। विल्मर इंटरनेशनल ने अडानी के शेयर 275 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं।

उछल गया शेयर

इस खबर के आने के बाद AWL के शेयर में उछाल आया। BSE में शेयर 8% से ज्यादा बढ़कर 283.85 रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रुप FMCG कारोबार से बाहर निकलना चाहता है। इसलिए उन्होंने यह हिस्सेदारी बेची है। इसके शेयर कल 262.35 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह भी यह 263.25 रुपये पर खुले थे।

पहले भी बेचा था शेयर

इस साल जनवरी में भी अडानी ने इस कंपनी में अपनी 13.5% हिस्सेदारी बेची थी। उन्होंने OFS (Offer for Sale) के जरिए 4,850 करोड़ रुपये में शेयर बेचे थे। तब भी शेयर का भाव 275 रुपये प्रति शेयर था।

अब विल्मर सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

विल्मर इंटरनेशनल अब AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है। उनके पास कंपनी की लगभग 64% हिस्सेदारी होगी। कंपनी में अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर लगभग 11% रह जाएगी। आज की हिस्सेदारी बिक्री अडानी ग्रुप की FMCG कारोबार से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top