Uncategorized

Stocks to Buy: आज Sobha और Anant Raj समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज Sobha और Anant Raj समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के संकेत

Last Updated on July 16, 2025 7:27, AM by

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.45 अंक चढ़कर 82,570.91 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 113.50 अंक की तेजी के साथ 25,195.80 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले चार दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा था। खुदरा महंगाई दर के छह साल के निचले स्तर पर आने के साथ ऑटो और फॉर्मास्‍यूटिकल्‍स शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 317.45 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 82,570.91 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 490.16 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 113.50 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 25,195.80 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले, चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,459.05 अंक यानी 1.74 फीसदी और निफ्टी 440 अंक यानी 1.72 फीसदी टूटा था।सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से फायदे में रही थीं। दूसरी तरफ, आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक का शेयर 3.31 फीसदी के नुकसान में रहा था। जून तिमाही में कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 9.7 फीसदी की गिरावट आई है। इससे इसका शेयर नीचे आया था। इसके अलावा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Swan Energy, FACT, Sobha, Anant Raj, Authum Investment, Neuland Labs और Hero MotoCorp हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने JP Power, Inox Wind, Tejas Networks, Ola Electric Mobility, Five-Star Business Finance, Premier Energies और HCL Tech के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top