Last Updated on July 16, 2025 9:41, AM by
Stock Market Today: शुरुआती कारोबार में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 52 अंक टूटकर खुला है.
अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को मिश्रित रुख देखने को मिला. जहां नैस्डैक और S&P 500 जैसे टेक-हैवी इंडेक्स ने एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की, वहीं डाओ जोंस भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका में महंगाई का बढ़ना रहा, जिससे बाजार में ब्याज दरों को लेकर चिंता फिर गहरा गई है. इस बीच भारतीय बाजारों पर भी इसका असर दिखने की संभावना है.
महंगाई ने डाओ को गिराया
जून में अमेरिका की कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो पिछले 4 महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है. यह आंकड़ा भले ही अनुमान के अनुरूप रहा हो, लेकिन निवेशकों ने इसे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लंबा समय तक ऊंचा रखने के संकेत के रूप में देखा. नतीजा यह हुआ कि डाओ करीब 450 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ.
टेक सेक्टर की चमक बरकरार
महंगाई के बावजूद टेक कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रही. Nvidia जैसे दिग्गज टेक स्टॉक्स ने एक बार फिर नया लाइफ टाइम हाई बनाया. इसी के चलते नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुए. इससे यह संकेत मिलता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी विकास पर आधारित कंपनियों में भरोसा बना हुआ है.
डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बयान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि यदि वे फिर से सत्ता में आते हैं तो फार्मा कंपनियों पर एक अगस्त से सीमित टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनियों को एक साल की छूट मिलेगी, लेकिन उसके बाद ज्यादा टैरिफ लागू होंगे. इस बयान का असर वैश्विक फार्मा स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.
डॉलर इंडेक्स लगातार सातवें दिन मजबूत होकर तीन हफ्ते के ऊंचे स्तर 98 के ऊपर पहुंच गया है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी एक महीने की ऊंचाई 4.5% के पास है. इसके अलावा सोना 25 डॉलर गिरकर 3340 डॉलर के नीचे और चांदी भी 1.5% टूटकर 38 डॉलर पर आ गई. कच्चे तेल में हल्की गिरावट दिखी और यह 69 डॉलर के नीचे आ गया.
भारतीय बाजार पर भी अमेरिकी घटनाक्रम का असर दिखा. GIFT निफ्टी 100 अंक टूटकर 25,175 के पास आ गया है. डाओ फ्यूचर्स भी 50 अंक कमजोर है. ऐसे में बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत दबाव में हो सकती है.
भारतीय कंपनियों के नतीजे और संकेत
HDFC Life और ICICI Lombard के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे लेकिन गाइडेंस मजबूत मिला. आज Tech Mahindra और Angel One के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे. इसके अलावा Anthem Biosciences का IPO भी आज बंद हो रहा है, जो अब तक 3.25 गुना भर चुका है.
जून में SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश के बीच अब सवाल है कि किन म्युचुअल फंड्स का प्रदर्शन बेहतर रहा और अब कहां निवेश करना चाहिए. इन सभी सवालों के जवाब सुबह 11 बजे अनिल सिंघवी की ‘मास्टर क्लास’ में दिए जाएंगे.