Last Updated on July 16, 2025 16:53, PM by
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान बॉन्ड्स की मदद से 20000 करोड़ रुपये जुटाएगा। प्रपोजल को बैंक के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। फंड जुटाने के लिए बैंक, डोमेस्टिक इनवेस्टर्स को Basel III कंप्लायंट एडिशनल टीयर 1 और टीयर 2 बॉन्ड जारी करेगा। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जहां भी जरूरी होगा, सरकार की मंजूरी ली जाएगी।
16 जुलाई को SBI का शेयर BSE पर दिन में 2 प्रतिशत तक चढ़कर 834 रुपये के हाई तक गया। बैंक का मार्केट कैप 7.42 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 2 साल में 42 प्रतिशत और 3 महीनों में 8 प्रतिशत चढ़ा है। बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 57.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
SBI के शेयर पर कवरेज करने वाले 50 एनालिस्ट्स में से 40 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है। वहीं 9 ने ‘होल्ड’ और एक ने ‘सेल’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जून महीने में SBI के शेयर के लिए “बाय” रेटिंग के साथ 960 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया।
SBI ला रहा है 25000 करोड़ का QIP
इस बीच भारतीय स्टेट बैंक अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च कर इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 25000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अगर QIP फुली सब्सक्राइब हो जाता है, तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा QIP होगा। इससे पहले 2015 में कोल इंडिया 22,560 करोड़ रुपये का QIP लाई थी। SBI के बोर्ड ने मई में इस बिक्री को मंजूरी दी थी। इससे पहले जून 2017 में SBI ने QIP के जरिए 15,000 करोड़ रुपये की टियर-1 इक्विटी कैपिटल जुटाई थी।
इससे पहले खबर आई थी कि बैंक ने QIP के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकों को लीड मैनेजर के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है। इंटरेनशनल इनवेस्टमेंट बैंकर्स में सिटीग्रुप, HSBC और मॉर्गन स्टेनली को SBI QIP को संचालित करने के लिए पहली पसंद माना जा रहा है। वहीं घरेलू बैंकर्स में कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ICICI सिक्योरिटीज ने भी फाइनल लिस्ट में जगह बनाई है। इसके अलावा SBI की इन-हाउस इनवेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट SBI कैपिटल मार्केट्स भी प्रमुख इनवेस्टमेंट बैंकर के तौर SBI QIP के साथ जुड़ सकती ह