Last Updated on July 16, 2025 16:54, PM by
Top 4 Intraday Stocks: – गैप डाउन के बाद बाजार में रिकवरी का मूड दिखाई दे रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 90 प्वाइंट चढ़कर 25200 के पास पहुंचता नजर आया। वहीं 200 प्वाइंट की बढ़त के साथ बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने अदाणी पोर्ट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चार्ट के चमत्कार के लिए कैपलिन प्वाइंट पर दांव लगाया। जबकि स्नेहा पोद्दार ने प्रेस्टीज एस्टेट्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Adani Ports
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Adani Ports के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 30.15 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 50 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 19 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने LIC Housing Finance पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि LIC Housing Finance में 623 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 645 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 616 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः – Caplin Point
Arihant Capital की कविता जैन ने Caplin Point पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Caplin Point में 2096 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2115/2120 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2070 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Prestige Estates
MOFSL की स्नेहा पोद्दार ने मिडकैप सेगमेंट से Prestige Estates का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Prestige Estates के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1718 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 2000 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।