Last Updated on July 15, 2025 8:38, AM by
Top 20 Stocks Today – पहली तिमाही में HCL टेक के नतीजे अनुमान के करीब रहे। मुनाफे में 10 परसेंट से ज्यादा की कमी देखने को मिली। डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन पर भी दबाव दिखा। लेकिन FY26 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस की निचली रेंज 2% से बढ़ाकर 3% की। इसकी वजह से आज इसमें और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HCL Tech और Kalyan Jwellers सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
2) TATA TECHNOLOGIES (GREEN)
तिमाही आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 188.9 करोड़ रुपये से घटकर 170 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 1,286 करोड़ रुपये से घटकर 1,244 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 203 करोड़ रुपये से घटकर 169 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT मार्जिन 15.73% से घटकर 13.57% रही
3) PERSISTENT SYSTEMS (GREEN)
23 जुलाई को आने वाले Q1 नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है
23 जुलाई को आने वाले Q1 नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है
5) RAILTEL CORPORATION OF INDIA (GREEN)
ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 264 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
आशीष चतुर्वेदी की टीम
इंटरनेशनल मार्केट में कॉफी के दाम $300/Lbs के पार निकले
2) KALYAN JWELLERS (GREEN)
जे.एम. फाइनेंशियल्स ने खरीदारी की सलाह दी है। लक्ष्य 700 रुपये/शेयर तय किया है
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से कंपनी को 447 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
कंपनी ने Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। तिमाही आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 4,307 करोड़ रुपये से घटकर 3,843 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 30,246 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,349 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 5,442 करोड़ रुपये से घटकर 4,942 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT मार्जिन 17.99% से घटकर 16.3% रही। कंपनी ने 12 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया और इसकी 18 जुलाई डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की है
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 95 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 783 करोड़ रुपये से बढ़कर 957 करोड़ रुपये रही।