Uncategorized

Rallis India Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा डबल, फोकस में रहेगा स्टॉक

Rallis India Q1 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा डबल, फोकस में रहेगा स्टॉक

Rallis India Q1 Results: टाटा ग्रुप की एग्री सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड (Rallis India Ltd) ने जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 98% बढ़कर ₹95 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹48 करोड़ था।

कंपनी की कुल आय भी 22% बढ़कर ₹957 करोड़ हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹783 करोड़ थी। ऑपरेटिंग स्तर पर EBITDA में 56.3% की वृद्धि दर्ज की गई। यह ₹150 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल की पहली तिमाही में ₹96 करोड़ था। इस तिमाही में EBITDA मार्जिन 15.6% रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 12.2% था।

CFO का इस्तीफा, नई नियुक्ति

रैलिस इंडिया ने यह भी बताया कि कंपनी की CFO सुभ्रा गौरीसारिया (Subhra Gourisaria) 24 जुलाई 2025 से अपना पद छोड़ रही हैं। वह टाटा ग्रुप की ही किसी अन्य कंपनी में शामिल होने जा रही हैं। बोर्ड ने ऑडिट कमेटी और नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश पर भास्कर स्वामीनाथन (Bhaskar Swaminathan) को 7 अगस्त 2025 से नया CFO नियुक्त किया है।

भास्कर अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिन्हें 30 वर्षों का बहुआयामी इंडस्ट्री अनुभव है। वे फिलहाल टाटा केमिकल्स लिमिटेड (Tata Chemicals Ltd) में इंडिया बिजनेस फाइनेंस हेड के रूप में कार्यरत हैं।

Rallis India के शेयरों का हाल

रैलिस इंडिया के वित्तीय नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए। कंपनी का शेयर सोमवार को बीएसई पर 2.91% की तेजी के साथ ₹353.80 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान रैलिस इंडिया के शेयरों में 11.26% की तेजी आई है। बीते 6 महीने में स्टॉक 23.47% ऊपर गया है। रैलिस इंडिया का मार्केट कैप ₹6.88 हजार करोड़ है।

रैलिस इंडिया का बिजनेस क्या है?

रैलिस इंडिया लिमिटेड, टाटा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है। यह एग्री-सॉल्यूशंस (कृषि समाधान) उपलब्ध कराती है। इसका मुख्य बिजनेस कृषि-रसायनों जैसे कीटनाशकों, खरपतवारनाशकों, फफूंदनाशकों और उर्वरकों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग से जुड़ा है। यह भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में किसानों को टिकाऊ और तकनीक-आधारित खेती के सॉल्यूशंस देती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top