Markets

Ola Electric Share Price: स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, कल की तेजी के बाद आज ब्रोकरेज की बिकवाली की सलाह

Ola Electric Share Price: स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, कल की तेजी के बाद आज ब्रोकरेज की बिकवाली की सलाह

Last Updated on July 15, 2025 16:53, PM by

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) कंपनी का पहली तिमाही में घाटा बढ़ा। कंपनी की आय भी आधी हुई। कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 347 करोड़ रुपये से बढ़कर 428 करोड़ रुपये रहा। जबकि आय 1,644 करोड़ रुपये से घटकर 828 करोड़ रुपये रही। लेकिन फिर भी सोमवार को बाजार में ये स्टॉक 16 परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया था। बाजार को मैनेजमेंट की कमेंट्री पसंद आई। कंपनी को FY26 में ग्रॉस मार्जिन 35-40% रहने का अनुमान है। इसके साथ ही ऑटो कारोबार से फ्री कैश फ्लो आने की उम्मीद है। लेकिन आज इस स्टॉक मे गिरावट देखने को मिल रही है। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर ये स्टॉक आया है। इस पर कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने बिकवाली की राय दी है।

आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.27 बजे के करीब 3.29 फीसदी या 1.55 रुपये गिर कर 45.52 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON OLA ELECTRIC

KOTAK INST EQT ON OLA ELECTRIC

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ओला इलेक्ट्रिक पर अपनी रिपोर्ट में राय देते हुए कहा कि पहली तिमाही में घाटा अनुमान से कम रहा। इसका वॉल्यूम ऑफटेक भी उम्मीद से बेहतर रहा। कंपनी के मुनाफे में सुधार देखने को मिला। लेकिन कंपिटीशन से चिंता नजर आई। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट भी घटा दिया है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट घटाकर 30 रुपये तय किया है।

एचएसबीसी ने ओला इलेक्ट्रिक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 49 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 ग्रॉस मार्जिन में सुधार से पॉजिटिव सरप्राइज नजर आया है। कंपनी के सेल बिजनेस को PLI का फायदा नहीं मिलने की आशंका है। लेकिन उम्मीद से बेहर मार्जिन सुधार के चलते अनुमान बढ़ाया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top