Markets

40% तक गिर सकता है टाटा का यह शेयर, 70% एनालिस्ट्स दे रहे ‘बेचने’ की सलाह, जानें कारण

40% तक गिर सकता है टाटा का यह शेयर, 70% एनालिस्ट्स दे रहे ‘बेचने’ की सलाह, जानें कारण

Last Updated on July 15, 2025 14:39, PM by

Tata Technologie Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर आज 15 जुलाई को हल्की बढ़त के साथ खुले। कारोबार के दौरान इसमें 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। हालांकि ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट के बाद बाजार में इस शेयर को लेकर सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। कंपनी ने सोमवार 14 जुलाई को बाजार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी के रेवेन्यू में उम्मीद से कम गिरावट देखने को मिली, लेकिन मार्जिन अनुमानों से कमजोर रहे।

इसके चलते कई बड़े ब्रोकरेज फर्मों जैसे जेपी मॉर्गन, गोल्डमैन सैक्स, सिटी और ICICI सिक्योरिटी ने इस स्टॉक पर बेयरिश रुख बनाए रखा है। इस शेयर को कवर करने 17 में से 12 एनालिस्ट्स, यानी करीब 70 प्रतिशत एनालिस्ट्स ने इसे ‘Sell’ (बेचने) की रेटिंग दी है। कुछ ब्रोकरेज ने इसके शेयर में 40% तक गिरावट की संभावना जताई है।

जेपी मॉर्गन ने दी ‘अंडरवेट’ रेटिंग

गोल्डमैन सैक्स ने दी ‘Sell’ रेटिंग

गोल्डमैन सैक्स ने टाटा टेक के शेयर को ‘Sell’ की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 560 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे लगभग उसके अनुमानों के मुताबिक रहे। कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से 1 फीसदी अधिक और ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) अनुमान से 7 फीसदी अधिक रहा। जबकि EBITDA मार्जिन में अनुमान से 80 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के कोर सर्विस बिजनेस में कमजोर ग्रोथ सेक कंपनी का मार्जिन प्रभावित हुआ है। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट ने जून तिमाही के दौरान मिले डील और बेहतर कस्टमर इंगेजमेंट के चलते सितंबर तिमाही से इसमें सुधार की संभावना जताई है।

सिटी ने ₹450 का टारगेट दिया

सिटी ने भी इस शेयर को Sell की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 450 रुपये तय किया है। यह इस शेयर को दलाल स्ट्रीट पर मिला सबसे कम टारगेट प्राइस है। ब्रोकरेज ने कहा कि कॉन्सटैंट करेंसी में कंपनी तिमाही आधार पर और सालाना आधार पर 6.3% गिरा, जो कि अनुमान के मुताबिक तो था, लेकिन यह निराशाजनक भी है।

ब्रोकरेज ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2026 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 5% गिरावट का अनुमान जताया है और FY26-28 के लिए EPS अनुमानों में 4-5% की कटौती की है।

ICICI सिक्योरिटीज ने भी Sell रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने भी टाटा ग्रुप के इस शेयक को Sell की रेटिंग दी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस पहले के 480 रुपये से बढ़ाकर 510 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि एयरोस्पेस सेगमेंट में मजबूती से ग्रोथ बनी हुई है, और मैनेजमेंट को सितंबर तिमाही से रिकवरी की उम्मीद है। जून तिमाही के मजबूत ऑर्डर बुक से इस रिकवरी को सपोर्ट मिल सकती है। ब्रोकरेज ने FY26 के लिए EPS अनुमान में 0.6% की बढ़ोतरी की और FY27–28 के अनुमान में हल्का बदलाव किया।

शेयर बाजार में प्रदर्शन

दोपहर 1 बजे के करीब, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई पर 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 729.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। जनवरी 2025 से अब तक इस शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं लिस्टिंग के बाद बनाए अपने 1,400 रुपये के ऑल-टाइम हाई से यह शेयर करीब 50% नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद यह स्टॉक अभी भी अपने 500 रुपये के IPO प्राइस से थोड़ा ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top