Last Updated on July 15, 2025 15:12, PM by Pawan
PSU Bank Stock: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक के मुनाफे में करीब 23%, नेट इंटरेस्ट इनकम में 18% का ग्रोथ दर्ज किया गया है. लोन ग्रोथ करीब 15% और डिपॉजिट ग्रोथ 14% रहा है. मजबूत रिजल्ट के बाद शेयर में करीब 2% से अधिक तेजी और यह शेयर 57 रुपए (Bank of Maharashtra Share Price) के पार पहुंच गया है. बता दें कि कम प्राइस होने के कारण रीटेल निवेशकों का यह फेवरेट है और करीब 10 लाख रीटेल निवेशकों के पास बैंक की 5% के करीब हिस्सेदारी है.
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जून तिमाही में सालाना आधार पर Bank of Maharashtra का नेट प्रॉफिट 23.14% उछाल के साथ 1593 करोड़ रुपए, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 12.01% के साथ 2570 करोड़ रुपए, नेट इंटरेस्ट इनकम 17.60% के साथ 3292 करोड़ रुपए रही. टोटल बिजनेस 14.63 % ग्रोथ के साथ 5.46 लाख करोड़ रुपए रहा जिसमें डिपॉजिट 14.07 % उछाल के साथ 3.05 लाख करोड़ रुपए और एडवांस यानी लोन बुक 15.34% उछाल के साथ 2.41 लाख करोड़ रुपए रहा.
NIMs 3.95% और रिटर्न ऑन असेट्स 1.80% रहा
Q1FY26 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.95% रहा जो मार्च तिमाही में 4.01% और एक साल पहले 3.97% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स सुधार के साथ 1.80% और RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 23.00% रहा. मार्च तिमाही में ROA/ROE 1.78%/23.08% था. ग्रॉस एनपीए 1.85% से घटकर 1.74% रहा जबकि नेट एनपीए 0.20% से घटकर 0.18% रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 98.36% रहा. कॉस्ट ऑफ फंड्स 4.26% रहा जो मार्च तिमाही में 4.30% था.
