Last Updated on July 15, 2025 10:44, AM by
जून में म्यूचुअल फंडों की खरीदारी और बिकवाली के डेटा काफी कुछ बताते हैं। इनमें सबसे अहम यह कि गतिविधियां कुछ चुनिंदा स्टॉक्स तक सीमित रहीं। ऐसे सिर्फ 16 स्टॉक्स हैं, जिनमें म्यूचुअल फंडों ने जून में 1,000 से 10,000 करोड़ का निवेश किया। उन्होंने 21 स्टॉक्स में 500 से 1,000 करोड़ रुपये के निवेश किए। कुछ अन्य स्टॉक्स में उनका निवेश 1 से 500 करोड़ रुपये के बीच रहा। करीब 9 स्टॉक्स में उन्होंने बड़ी बिकवाली की। इनमें उनकी बिकवाली 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही।
कुछ ही स्टॉक्स में ज्यादा खरीदारी और बिकवाली
म्यूचुअल फंडों ने 16 स्टॉक्स में 500 से 1,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की। बाकी 400 से ज्यादा शेयरों में उनकी बिकवाली 1 से 500 करोड़ रुपये के बीच रही। इससे यह पता चलता है कि म्यूचुअल फंडों की ज्यादातर खरीदफरोख्त कुछ स्टॉक्स तक सीमित रही। इस डेटा से म्यूचुअल फंडों की एक्टिविटीज के बारे में समझने में मदद मिलेगी। BSE में 4,000 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं। जून के अंत में इनमें से करीब 1,200 स्टॉक्स में म्यूचुअल फंडों का इनवेस्टमेंट था। लेकिन ज्यादा निवेश कुछ ही स्टॉक्स तक सीमित था।
RIL के एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने के बाद निवेश
Asian Paints में म्यूचुअल फंडों ने सबसे ज्यादा निवेश किए। उनका कुल निवेश इस स्टॉक में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। Reliance Industries के Asian Paints में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद म्यूचुअल फंडों ने इस स्टॉक में बड़ा निवेश किया। दूसरे नंबर पर Vishal Mega Mart का स्टॉक है, जिसमें म्यूचुअल फंडों ने 7,865 करोड़ रुपये का निवेश किया। एक ब्लॉक डील में प्रमोटर के अपने शेयर बेचने के बाद म्यूचुअल फंडों ने विशाल मेगामार्ट के स्टॉक में निवेश किया।
ये भी म्यूचुअल फंडों के पसंदीदा स्टॉक्स रहे
ऐसी कई कंपनियां हैं, जिनमें म्यूचुअल फडों ने 2,000 से 4,750 करोड़ रुपये निवेश किए। इनमें Bajaj Finserv, Dixon Technologies, NTPC, Biocon, State Bank of India, Trent, Kaynes Technology और Siemens Energy India शामिल हैं। म्यूचुअल फंडों ने स्विगी, आदित्य बिड़ला कैपिटल, साई लाइफ साइसेंसज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्केम लैब और प्रीमियम एनर्जीज में से प्रत्येक स्टॉक में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए।
इन स्टॉक्स से म्यूचुअल फंडों का मोहभंग
म्यूचुअल फंडों की बिकवाली की बात की जाए तो उन्होंने सबसे ज्यादा बिकवाली ICICI Bank में की। इस स्टॉक में उनकी कुल बिकवाली 1,653 करोड़ रुपये की रही। इसके बाद उन्होंने Infosys और रिलायंस इंडस्ट्रीज में क्रमश: 1,500 करोड़ रुपये और 1,492 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इसके बाद Tata Motors, Coal India, IndusInd Bank and Bharti Airtel में से प्रत्येक में उनकी बिकवाली 1,000 करोड़ रुपये की रही।
