Markets

VIP Industries: इस कंपनी में बिक रही 32% हिस्सेदारी, सोमवार को स्टॉक में दिख सकती है बड़ी हलचल

VIP Industries: इस कंपनी में बिक रही 32% हिस्सेदारी, सोमवार को स्टॉक में दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on July 14, 2025 7:34, AM by

VIP Industries के शेयर में सोमवार, 15 जुलाई को बाजार खुलते ही जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इसकी वजह है कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई एक अहम डील की जानकारी। इसमें बताया गया है कि कंपनी में 32% हिस्सेदारी बिकने जा रही है।

किन निवेशकों ने डील की है?

Multiples Private Equity Fund IV, Multiples Private Equity Gift Fund IV, Samvibhag Securities Pvt. Ltd., Mithun Sancheti और Siddhartha Sancheti- इन पांच निवेशकों ने VIP Industries में यह बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की डील की है। यह हिस्सा मौजूदा प्रमोटर ग्रुप की कुछ कंपनियों से खरीदा जा रहा है।

इस डील के बाद ये निवेशक कंपनी में और 26% तक की हिस्सेदारी के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएंगे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हिस्सेदारी किस कीमत पर खरीदी जाएगी।

कौन बेच रहा हिस्सेदारी?

इस डील के तहत कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की सात संस्थाएं हिस्सा बेच रही हैं। इन सातों के पास VIP Industries में करीब 51.24% हिस्सेदारी है, जिसमें से 32% अब नई डील के तहत बेची जा रही है। (देखें टेबल)

क्या मिलेगा खरीदारों को?

डील के तहत खरीदारों को कंपनी में 4.54 करोड़ शेयर मिलेंगे, जो कुल इक्विटी का करीब 32% हिस्सा है। इस डील के बाद उन्हें बोर्ड में अधिकांश डायरेक्टर्स को नामित करने का अधिकार मिलेगा।

इसके अलावा, दिलीप पिरामल को अधिकार होगा कि वे नॉमिनेशन और रेम्यूनरेशन कमेटी से अपनी पत्नी, वंशज या किसी स्वतंत्र निदेशक को बतौर नॉन-इंडिपेंडेंट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त करने की सिफारिश कर सकें।

VIP Industries के शेयर का हाल

VIP Industries के शेयर शुक्रवार को 1.6% की बढ़त के साथ ₹456 पर बंद हुए थे। बीते 1 महीने में शेयर में 12.72% की तेजी रही है। वहीं, 6 महीने में यह शेयर 7% से अधिक चढ़ा है। हालांकि, 1 साल में यह अब भी 4% नीचे है। कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹6,480 करोड़ ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top