Last Updated on July 14, 2025 10:42, AM by
Top 20 Stocks Today – डिस्क्रिशनरी खर्च में नरमी का Avenue Supermarts के Q1 नतीजों पर असर दिखाई दिया। करीब 770 करोड़ के साथ प्रॉफिट फ्लैट रहा। मार्जिन पर दबाव दिखा। हालांकि आय में रही 16 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसकी वजह से आज इसमें और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Elxsi और Avenue Supermarts सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
MMRDA से 2269 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
3) AVENUE SUPERMARTS (RED)
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 1,221 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 8.68% से घटकर 7.94% रही
खुद के ब्रांड की बिक्री सालाना आधार पर करीब 11% गिरी
आर्बिट्रेशन सेटलमेंट हुआ लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
आशीष चतुर्वेदी की टीम
प्रोमोटर ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाई है
2) SAFARI INDUSTRIES (GREEN)
VIP इंडस्ट्री के प्रोमोटर ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई
भारत के वेट मैनेजमेंट सेगमेंट में एंट्री की योजना है। बढ़ते मोटापे और लाइफस्टाइल थेरेपी की डिमांड बढ रही है। MD और CEO उमंग वोहरा ने ऐलान किया
कंपनी को 46.82 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
डेली चार्ट पर प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखने को मिल