Uncategorized

Stocks to Watch: आज Glenmark Pharma और HUL समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, दिखाई दे रही तेजी

Stocks to Watch: आज Glenmark Pharma और HUL समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, दिखाई दे रही तेजी

Last Updated on July 14, 2025 7:32, AM by

Stock Market Prediction: शेयर मार्केट शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुई। सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की गिरावट आई। निफ्टी भी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज इन शेयरों में आ सकती है तेजी
 

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,500.47 पर और निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,149.85 पर बंद हुआ।लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 517.75 अंक या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,642.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192.80 अंक या 1.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,763.45 पर था। गिरावट का कारण अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में देरी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजों का निराशाजनक होना रहा।

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?

सेंसेक्स पैक में एचयूएल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, इटरनल, एसबीआई और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। टीसीएस, एमएंडएम, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट टॉप लूजर्स थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Glenmark Pharma, Netweb Technologies, Asahi India Glass, Piramal Enterprises, HUL, Anand Rathi Wealth और EID Parry शामिल हैं। 133 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने IREDA, ABB Power, Elecon Engineering, Metropolis Healthcare, BSE, BEML और Raymond Lifestyle के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top