Markets

Pharma stocks : मॉर्गन स्टेनली ने फार्मा कंपनियों पर शुरू की कवरेज, केवल सन फार्मा पर है बुलिश नजरिया

Pharma stocks : मॉर्गन स्टेनली ने फार्मा कंपनियों पर शुरू की कवरेज, केवल सन फार्मा पर है बुलिश नजरिया

Last Updated on July 14, 2025 12:37, PM by

Pharma Stocks : इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने मार्केट कैप के आधार पर भारत की चार सबसे बड़ी दवा कंपनियों पर कवरेज शुरू किया है। लेकिन केवल सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज पर ही तेजी का रुख कायम रखा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान फार्मा सेक्टर की अर्निंग ग्रोथ मध्यम रहेगी। हालांकि मजबूत बैलेंस शीट से पेप्टाइड्स,बायोसिमिलर और विशेष दवाओं जैसे हाई ग्रोथ वाले सेक्टरों में निवेश को बढ़ावा मिल सकता है।

मॉर्गन स्टेनली ने सन फार्मा को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को उसकी मज़बूत स्पेशियलिटी पाइपलाइन, भारतीय बाज़ार में क्रोनिक थेरेपीज़ पर फोकस करने और मज़बूत वित्तीय स्थिति का फायदा मिलेगा। मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक के लिए 1,960 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। पिछले एक साल में, सन फार्मा के शेयरों में 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ल्यूपिन को 2,096 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘equal-weight’ रेटिंग दी गई है। मॉर्गन स्टेनली को वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में स्टॉक में मजबूती का अनुमान है, लेकिन अमेरिकी बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इसमें गिरावट की आशंका भी जताई गई है। पिछले एक साल में ल्यूपिन के शेयरों का प्रदर्शन सपाट रहा और इसमें 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज (DRL) और सिप्ला, दोनों के वित्त वर्ष 2026 में एक बदलाव वाले वर्ष से गुज़रने की उम्मीद है। जी-रेवलिमिड से होने वाली आय में कमी आने की उम्मीद है। DRL को भी 1,298 रुपये के टारेगट के साथ ‘equal-weight’ रेटिंग दी गई है, हालांकि कंपनी का कहना है कि सेमाग्लूटाइड की कीमतों में बढ़ोतरी से मजबूत ग्रोथ हो सकती है। डॉ. रेड्डीज़ लैब्स के शेयर पिछले 12 महीनों में 7.7 फीसदी गिरे हैं, जो दूसरी कंपनियों के मुकाबले कमज़ोर प्रदर्शन है।

मॉर्गन स्टेनली ने सिप्ला को सबसे कम वरीयता दी है। ब्रोकरेज ने इसे ‘अंडरवेट’ रेटिंग दी है और 1,400 रुपये का टागेट दिया है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान 2 फीसदी निगेटिव ईपीएस सीएजीआर का अनुमान लगाया है। पिछले एक साल में सिप्ला का शेयर लगभग सपाट रहा है और दो प्रतिशत गिरकर लाल निशान में दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top