Last Updated on July 14, 2025 11:28, AM by Pawan
Ola Electric Q1 Results: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे सोमवार, 14 जुलाई को जारी किए, जिसमें कंपनी को सालाना आधार पर ज्यादा घाटा हुआ. हालांकि तिमाही दर तिमाही (QoQ) प्रदर्शन में कुछ सुधार जरूर देखने को मिला. कंपनी को इस तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट लॉस ₹428 करोड़ हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹347 करोड़ के घाटे से ज्यादा है (YoY). हालांकि पिछली तिमाही यानी मार्च 2025 में कंपनी का घाटा ₹870 करोड़ था, लिहाजा तिमाही आधार पर कंपनी ने घाटे में कमी लाई है.
रेवेन्यू में बड़ी गिरावट
ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 49.6% घटकर ₹828 करोड़ रहा, जबकि Q1 FY25 में कंपनी ने ₹1,644 करोड़ की आय दर्ज की थी. इसकी बड़ी वजह बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा रही, जिससे बिक्री पर असर पड़ा. हालांकि तिमाही दर तिमाही देखा जाए तो मार्च तिमाही के ₹611 करोड़ से सुधार दर्ज हुआ है.
ग्रॉस मार्जिन में सुधार, लागत नियंत्रण
कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में सुधार हुआ है – जो कि पिछले साल Q1 के 18.4% से बढ़कर इस बार 25.8% रहा. यानी लागत नियंत्रण के मोर्चे पर प्रबंधन ने प्रगति दिखाई है. कामकाजी घाटा भी बढ़कर ₹237 करोड़ हुआ, जो पिछले साल ₹205 करोड़ था. Q1 में कंपनी की डिलीवरी में 45% की गिरावट देखने को मिली और यह घटकर 68,192 यूनिट रही. कंपनी ने FY26 के लिए कुल वॉल्यूम 3.25 से 3.75 लाख यूनिट रहने का अनुमान जताया है. इसके साथ कंपनी ने FY26 में आय ₹4,200-4,700 करोड़ के बीच रहने की संभावना जताई है.
Q2 से उम्मीदें: नई लॉन्च, EBITDA पॉजिटिव
कंपनी ने बताया कि Q2 में वह 4,680 इन-हाउस सेल्स के साथ एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है. प्रबंधन को भरोसा है कि ऑटोमोटिव सेगमेंट का EBITDA Q2 में पॉजिटिव टर्न ले सकता है, यानी परिचालन स्तर पर मुनाफा आने की संभावना है.
कंपनी कर्ज के कुछ हिस्से को रिफाइनेंस करने के लिए लेंडर्स से बातचीत कर रही है. Q1 के अंत तक ओला इलेक्ट्रिक के पास करीब ₹3,197 करोड़ की नकदी मौजूद थी, जो कंपनी के फंडिंग और संचालन को सहारा देने में अहम साबित हो सकती है.
